Saturday, April 18, 2009

जादू की झप्पी पर बुरे फंसे मुन्नाभाई

सिनेमा से राजनीति में आए सपा महासचिव संजय दत्त को जादू की झप्पी देने की आदत महंगी पड़ सकती है। उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में चुनावी सभा में संजय दत्त ने इसी तरह की झप्पी देने की बात मुख्यमंत्री मायावती के संबंध में भी कह डाली। फिल्मी मुन्नाभाई [संजय दत्त] ने झप्पी के साथ कुछ और भी शब्द प्रयोग किए जिसपर चुनाव आयोग ने गंभीरता से ले लिया। प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी पिंकी जोयल ने मुन्नाभाई को नोटिस थमाते हुए 24 घंटे के अंदर जबाव देने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को जांच करने के आदेश देते हुए कहा है कि आवश्यकता पडे़ तो मुन्नाभाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
एसपी महासचिव संजय दत्त ने जुबानी हद पार करने में बीएसपी के अखिलेश दास को भी पीछे छोड़ दिया। दत्त ने प्रतापगढ़ की एक चुनावी सभा में कहा कि मायावती को जादू की झप्पी के साथ पप्पी भी दूंगा। इस मामले को लेकर मुन्ना भाई को चुनाव आयोग से नोटिस की 'झप्पी' मिली है। एफआईआर भी दर्ज हो गई है। इससे पहले रायबरेली और मऊ में चुनावी रैलियों में संजय दत्त पर आपत्तिजनक भाषण देने का आरोप है। मऊ की चुनावी रैली में उन्होंने कहा था कि मुझे जेल में पुलिसवाले यह कहकर मारते थे कि तेरी मां मुसलमान है। इस भाषण के बाद मऊ में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 16 अप्रैल को शाम करीब साढ़े पांच बजे की सभा में मुन्ना भाई ने अपने सेक्सी भाषण में माया सरकार पर और भी आरोप लगाए। भाई ने अपने दिलचस्प फिल्मी अंदाज में कहा, नल है तो पानी नहीं है। उन्होंने आगे कहा, बल्ब है तो बिजली नहीं है। उनकी फिल्मी अंदाज की संवाद अदायगी यहीं नहीं रुकी। संजू बाबा ने फिर कहा कि अस्पताल है तो दवा नहीं है।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।