इसका जवाब हां में तो है मगर... । वास्तव में पहले टी-20 वर्ल्डकप क्रिकेट की चैंपियन टीम के लिए इंग्लैंड में चल रहे 2009 टी-20 वर्ल्डकप में हालात बिल्कुल वैसे ही हो चुके हैं जैसा कि 2007 में कैरेबियाई द्वीप समूह में संपन्न हुए वर्ल्ड कप में थे। फिलहाल टीम इंडिया को अगर 2009 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अब सुपर आठ के अपने दोनों मैच जो कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका से होने हैं, हर हाल में जीतने होंगे। आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड की टीम से होगा और मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका से। चूंकि भारत ने वेस्टइंडीज के हाथों सुपर आठ का अपना पहला मैच गंवा दिया था, इसलिए टीम इंडिया अगर इन दोनों मैचों को जीतती है तभी उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल सकते हैं।
लेकिन यह जरुरी भी नहीं है कि इन दोनों मैचों को जीतने के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचे ही।
मान लीजिए अगर टीम इंडिया ने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका-दोनों को हरा दिया और वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पटकनी दे दी तो ऐसी सूरत में भारत, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज, तीनों के खाते में दो-दो जीत होंगी। ऐसे में ग्रुप 'ई' से सेमीफाइनल में जाने वाली टीम का फैसला रन रेट के आधार पर होगा। वेस्टइंडीज से मैच हारकर वर्तमान टी-20 चैंपियन ने खुद को मुश्किल में डाल दिया है। ऐसे में अब भारत को आखिरी चार में जाने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मैच तो जीतने ही होंगे, साथ ही ग्रुप 'ई' में दूसरी टीमों के मैचों पर भी भारत की किस्मत निर्भर करेगी। अपने दोनों मैच जीतने के अलावा टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के इंग्लैंड से हारने की दुआ करनी होगी क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एक-एक जीत के साथ वर्ल्डकप से बाहर हो जायेंगी।
Sunday, June 14, 2009
भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है बशर्ते...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
काश टीम इंडिया को भाग्य का सहारा मिल जाये
ReplyDelete