Friday, May 22, 2009

लॉन्ज़री फुटबॉल लीग


लॉन्ज़री फुटबॉल लीग (LFL) सितम्बर 2009 में होनी है। 20 सप्ताह तक चलने वाले इन मैचों में ये फुटबॉल खिलाड़ी लॉन्ज़री में नज़र आएंगी। फिलहाल ये स्पोर्ट्स वुमन तैयारी के दौरान ट्रेनर्स के सामने खुद को फिट साबित करने में लगी हैं, ताकि इनका सिलेक्शन न्यूयॉर्क मैजिस्टी के लिए पक्का हो जाए, जो इस लीग में शामिल होनेवाली एक प्रमुख टीम है। आनेवाले लॉन्ज़री फुटबॉल लीग के लिए न्यूयॉर्क के फ्रीपोर्ट में जमकर तैयारी की जा रही है। इस लीग के 2009 सीज़न में 10 टीम मैदान में उतरेंगी। कुल 10 टीमों के बीच होनेवाला यह मैच सितंबर से जनवरी तक खेला जाएगा, जिसमें हर टीम को चार मैच खेलने का मौका मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।