- पांच फेज में डाले जाएंगे वोट
। पहले दौर का चुनाव 16 अप्रैल, दूसरा 23 अप्रैल, 30 अप्रैल, सात मई और आखिरी यानी पांचवें चरण में 13 मई को वोट पड़ेंगे। वोटों की गिनती 16 मई को होगी। जम्मू और कश्मीर और उत्तर प्रदेश। महाराष्ट्र बंगाल में तीन चरणों में और बिहार में चार फेज में वोट डाले जाएंगे।
आंध्र प्रदेश,असम, मध्य प्रदेश, झारखंड, पंजाब, मणिपुर, उड़ीसा में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। बाकी केंद्रशासित प्रदेशों में चुनाव एक दिन का होगा। दिल्ली में सात मई को वोट डाले जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त एन। गोपालस्वामी के नेतृत्व में आयोग नेताओं, गृह सचिव और प्रमुख मंत्रालयों के सचिवों के साथ विचार-विमर्श के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस आम चुनाव की तारीखों की घोषणा की है।
16 अप्रैल को 124, 23 अप्रैल को 141, 30 अप्रैल को 107 सीटों, 7 मई को 85 और 13 मई को 86 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 543 संसदीय सीटों में 522 पर फोटो पहचान पत्र अनिवार्य है। एन।गोपालस्वामी के मुताबिक 543 सीटों में 499 पर चुनाव नए परिसीमन के आधार पर होगा। इस साल 2 जून तक लोकसभा का गठन होना था। चुनाव में करीब चालीस लाख सिविल कर्मी और 21 लाख पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात होंगे। इस बार करीब 71.4 करोड़ लोग इस बार लोकसभा चुनाव में वोट डालेंगे। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है।
- किस राज्य में कब होंगे चुनाव?
अंडमान निकोबार (1) – 16 अप्रैल
अरुणाचल प्रदेश (2) - 16 अप्रैल
चंडीगढ़ (1) - 13 मई
छत्तीसगढ़ ( 11 ) – 16 अप्रैल
दादर और नगर हवेली (1) – 30 अप्रैल
दमन-दीव (1) - 30 अप्रैल
दिल्ली (7) – 7 मई
गोवा (2) – 23 अप्रैल
गुजरात ( 26) – 30 अप्रैल
हरियाणा (10) – 7 मई
हिमाचल प्रदेश (4) – 13 मई
केरला (20) – 16 अप्रैल
लक्षद्वीप (1) – 16 अप्रैल
मेघालय (2) – 16 अप्रैल
मिजोरम (1) – 16 अप्रैल
नगालैंड (1) – 16 अप्रैल
पुड्डचेरी (1) – 13 मई
राजस्थान (25) – 7 मई
सिक्किम (1) – 30 अप्रैल
तमिलनाडु (39) – 13 मई
त्रिपुरा (2) – 23 अप्रैल
उत्तराखंड (5) – 13 मई
आंध्रप्रदेश (42) – 16 और 23 अप्रैल
असम (14) – 16 और 23 अप्रैल
झारखंड (14) – 16 और 23 अप्रैल
कर्नाटक (28) – 23 और 30 अप्रैल
मध्यप्रदेश (29) – 23 और 30 अप्रैल
मणिपुर (2) – 16 और 23 अप्रैल
उड़ीसा (21) – 16 और 23 अप्रैल
महाराष्ट्र ( 48) – 16, 23 और 30 अप्रैल
पश्चिम बंगाल (42) – 30 अप्रैल, 7 मई और 13 मई
बिहार (40) – 16 और 23 अप्रैल और 7 व 13 मई
जम्मू कश्मीर (6) – 16, 23 और 30 अप्रैल व 7 और 13 मई
उत्तर प्रदेश (80 ) – 16, 23 और 30 अप्रैल व 7 और 13 मई
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।