Tuesday, March 17, 2009

जबान पर पर लगाम रखें वरुण

बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार वरुण गांधी के मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ भाषण से बैकफुट पर आई पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी कि वे अपने चुनावी भाषणों में जबान पर लगाम रखें। मेनका गांधी और दिवंगत संजय गांधी के बेटे वरुण के भड़काऊ भाषण के बारे में पूछे जाने पर पार्टी के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, 'पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों से कहा है कि वे देते वक्त जबान पर लगाम रखें। पूरी तरह से संयम से काम लें।' यह पूछे जाने पर कि वरुण के खिलाफ क्या पार्टी ऐक्शन लेगी? इस पर उन्होंने कहा की हम इस तरह के विचारों से सहमत नहीं हैं।' बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने भी वरुण के भाषण की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा, 'ऐसे विचारों की पार्टी में कोई जगह नहीं है।'
गौरतलब है कि वरुण गांधी ने एक चुनावी रैली में कहा था, 'यह हाथ नहीं है। यह कमल है। यह ...का सर काट देगा, जय श्रीराम।' एक अन्य सभा में उन्होंने कहा, 'अगर कोई हिंदुओं की तरफ उंगली उठाएगा या समझेगा कि हिंदू कमजोर हैं और उनका कोई नेता नहीं हैं, अगर कोई सोचता है कि ये नेता वोटों के लिए हमारे जूते चाटेंगे तो मैं गीता की कसम खाकर कहता हूं कि मैं उस हाथ को काट डालूंगा।' वरुण ने कहा, 'जो हाथ हिंदुओं पर उठेगा, मैं उस हाथ को काट दूंगा।'
वरुण गांधी ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा, गांधीजी कहा करते थे कि कोई इस गाल पर थप्पड़ मारे तो उसके सामने दूसरा गाल कर दो ताकि वह इस गाल पर भी थप्पड़ मार सके। यह क्या है। अगर आपको कोई एक थप्पड़ मारे तो आप उसका हाथ काट डालिए कि आगे से वह आपको थप्पड़ नहीं मार सके।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।