Friday, March 20, 2009

सचिन का 42वां टेस्ट शतक



हैमिल्टन। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के शानदार शतक के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को करारे झटके देकर पहला टेस्ट जीतने का प्लेटफार्म तैयार कर लिया है। सचिन ने न सिर्फ 42वां टेस्ट शतक जमाया बल्कि पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए भारत को पहली पारी में 520 रन का विशाल स्कोर भी दिया जिससे मेहमान टीम को 241 रन की बढ़त मिली। उन्होंने 260 गेंदों में 26 चौकों की मदद से 160 रन की दमदार पारी खेली।
कप्तान महेंद्र सिंह धौनी [47] और जहीर खान [नाबाद 51] ने भी उपयोगी पारियां खेली। सेडन पार्क की पिच से मिल रही मदद का फायदा उठाकर भारतीय बल्लेबाजों ने मेजबान को पूरी तरह बैकफुट पर पर ला दिया। न्यूजीलैंड के दूसरी पारी के तीन विकेट 75 रन पर गिर गए। वह अभी भी 166 रन से पीछे है। मैच में दो दिन बाकी है और भारत को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त लेने से रोकने के लिए मेजबान टीम को काफी पापड़ बेलने होंगे। भारत ने दिन की आखिरी गेंद पर रात्रिप्रहरी काइल मिल्स का विकेट चटकाया।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।