Sunday, March 1, 2009

चावला ही होंगे मुख्य चुनाव आयुक्त

  • चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को
अगले लोकसभा चुनावों की तारीख पर से अगले सप्ताह पर्दा उठना तय है। सूत्रों का कहना है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को ही कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी)एन. गोपालस्वामी की सिफारिशों को दरकिनार करते हुए चुनाव आयुक्त नवीन चावला को ही उनका उत्तराधिकारी बनाने का फैसला किया है।
सरकार ने इस बारे में अपनी राय राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पास भेज दी है। 20 अप्रैल को गोपालस्वामी के रिटायर हो जाने के बाद चावला मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे। चुनाव आयोग के सूत्र ने बताया कि आयोग तारीख पर फैसला कर चुका है और इसकी घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव चार से अधिक चरणों में होंगे। अगर चुनाव के तारीखों का ऐलान सोमवार को नहीं होगा तो सरकार को विज्ञापन अभियान के लिए कुछ और मोहलत मिल जाएगी। सरकार की ओर से 6 मार्च तक के लिए सारे विज्ञापन बुक कराए गए हैं, लेकिन चुनाव की तारीख का ऐलान इससे पहले होने पर इन विज्ञापनों को रोक दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।