Monday, March 23, 2009

शॉटगन को टक्कर देंगे 'लव गुरु'


प्रोफेसर से 'लव गुरु' के रूप में चर्चित हुए मटुकनाथ पटना साहेब संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं। मटुकनाथ बॉलिवुड में शॉटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा को कड़ी टक्कर देने के मूड में हैं। गौरतलब है कि अपने से आधी उम्र की अपनी शिष्या जूली के साथ प्रेम-प्रसंग को लेकर प्रफेसर मटुकनाथ पूरे देश में चर्चा के विषय रहे थे।
'लव गुरु' मटुकनाथ चुनाव जरूर लड़ रहे हैं, पर उनका कहना है कि वह राजनीति के लिए प्रेम का बिजनस नहीं करना चाहते हैं। मटुकनाथ का कहना है कि वह चुनाव इसलिए लड़ रहे हैं क्योंकि उनकी दिली इच्छा है कि राजनीति में भी प्रेम पनपे। मटुकनाथ चुनाव चिह्न भी 'दिल' चाहते हैं। मटुक बाबू का कहना है कि उन्होंने इंडिपेंडंट कैंडिडेट के रूप में पटना से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। साथ ही चुनाव आयोग से वह अपील करेंगे कि उन्हें चिह्न के रूप में दिल का सिंबल मिले। चुनाव जीतने के बाद उनकी प्राथमिकताओं के बारे में पूछने पर लव गुरु का कहना है कि वह दुनिया को प्रेम का संदेश देना चाहते हैं। मटुक बाबू के मुताबिक, जो व्यक्ति लोगों से प्रेम से करता है वही आम जनता के लिए व्यापक काम कर सकता है। गौरतलब है कि शादीशुदा और एक पुत्र के पिता मटुकनाथ में उस समय चर्चा में आए थे, जब वे अपनी स्टूडंट जूली के साथ अपने सरकारी प्रफेसर क्वार्टर में अकेले रहते हुए पकड़े गए थे। पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलिज के हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष मटुकनाथ और जुली के इस प्रेम प्रसंग का मामला मीडिया में आने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा उनसे शादीशुदा होते हुए भी जूली के साथ उनके संबंधों को लेकर और मीडियाकर्मियों तथा जुली की मौजूदगी में कॉलिज में क्लास लेने के आरोप में सस्पेंड कर दिया था।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।