Monday, March 9, 2009

'गोल्डन केला' अवार्ड हिमेश और प्रियंका को


कुछ दिन पहले पिछले साल की सबसे अच्छी फिल्मों को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के बाद बारी थी सबसे खराब फिल्मों को अवॉर्ड्स देने की। शुक्रवार को यह अनोखा अवॉर्ड समारोह हुआ और दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में गोल्डन केला अवॉर्ड्स दिए गए। यह अवॉर्ड्स 2008 की सबसे खराब फिल्मों और परफॉर्मन्स के लिए दिए गए। अवॉर्ड्स की कुछ खास बातें -

  • सबसे खराब ऐक्टर का अवॉर्ड मिला सिंगर और म्यूजिक डाइरेक्टर से ऐक्टर बने हिमेश रेशमिया को उनकी फिल्म 'कर्ज' के लिए।
  • बेस्ट ऐक्ट्रिस का फिल्मफेयर अवॉर्ड पाने वालीं प्रियंका चोपड़ा को 'लव स्टोरी 2050' के लिए सबसे खराब ऐक्ट्रिस का अवॉर्ड दिया गया।
  • सबसे खराब न्यूकमर का अवॉर्ड भी इसी फिल्म के लिए हरमन बावेजा को दिया गया।
  • सबसे खराब फीमेल न्यू कमर रहीं 'रब ने बना दी जोडी़' की अनुष्का।
  • 'थोड़ी लाइफ, थोड़ा मैजिक' फिल्म के लिए कुनाल कोहली को सबसे खराब डाइरेक्टर का केला अवॉर्ड दिया गया।
  • सबसे खराब सपोर्टिन्ग ऐक्टर रहे सलमान खान अपनी फिल्म 'हेलो' के लिए।
  • कंगना रणौत सबसे खराब सपोर्टिन्ग ऐक्ट्रिस रही। उन्हें फिल्म फैशन में उनकी ऐक्टिंग के लिए यह केला अवॉर्ड मिला।
  • सबसे इरीटेटिंग सॉन्ग का गोल्डन केला अवॉर्ड फिल्म 'कर्ज' के लिए तंदूरी नाइट्स.... गीत को मिला।
  • 'मोस्ट ऑरिजनल स्टोरी' का केला थमाया गया 'हैरी पुत्तर' को।
  • गंभीर मुद्दे पर सबसे खराब फिल्म के लिए 'लज्जा' अवॉर्ड गया कमाल खान की फिल्म 'देशद्रोही' को। इस फिल्म को इनसेंसिटिविटी अवॉर्ड, सबसे खराब डाइलॉग डिलीवरी और खराब ऐक्संट के लिए दारा सिंह अवॉर्ड भी मिला।
  • सबसे खराब ऐक्संट के लिए दारा सिंह सिंह अवॉर्ड की फीमेल हकदार रहीं कटरीना कैफ।
  • इस समारोह में मशहूर कॉमिडियन जसपाल भट्टी चीफ गेस्ट थे। उन्हें लाइफ टाइम अचीवमंट अवॉर्ड दिया गया।
  • उनके अलावा इन अवॉर्ड्स को लेने के लिए और कोई कलाकार मौजूद नहीं था।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।