शिल्पा शेट्टी बिजनस के साथ-साथ मानव सेवा क्षेत्र में भी उतर आई हैं। उन्होंने एक चैनल के जरिए राजस्थान के चार गांवों को अडॉप्ट किया है। अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की परफॉर्मन्स के साथ उन्होंने इन गांवों को जोड़ दिया है। अब उनकी टीम की तरफ से लगाए गए हर सिक्सर पर वह इन गांवों के लिए 6000 रुपये डोनेट करेंगी। राजस्थान रॉयल्स में शिल्पा और उनके बॉयफ्रेंड राज कुंद्रा की 12 फीसदी हिस्सेदारी है। सूत्र बताते हैं कि पहले वह इस पैसे को अपनी चैरिटेबल संस्था द शिल्पा शेट्टी फाउंडेशन को देना चाहती थीं, लेकिन बाद में इन गांवों को उन्होंने अडॉप्ट कर लिया। उनके एक दोस्त बताते हैं कि शिल्पा ने फाउंडेशन बनाई है ताकि चैरिटी के लिए जमा किया गया पैसा सही जगह इस्तेमाल हो।
Sunday, February 15, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।