टेनिस जगत में सनसनी मचाने वाली हैदराबादी बाला सानिया मिर्जा आस्ट्रेलियाई ओपन में अपने जोड़ीदार महेश भूपति से रूठी हुई हैं। दरअसल सानिया को इस बात का मलाल है कि भूपति उन्हें 'स्लमडाग मिलियनेयर' फिल्म दिखाने नहीं ले गए।
वैसे सानिया ने आस्ट्रेलिया ओपन के अपने इस जोड़ीदार की जमकर प्रशंसा की। आस्ट्रेलियन ओपन का मिक्स डबल्स का खिताब जीतने के बाद सानिया की नजरें अब फ्रेंच ओपेन पर टिकी हैं।
भारत की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया की तीव्र इच्छा थी कि वह कई पुरस्कार जीत चुकी आस्कर के लिए नामांकित फिल्म स्लमडाग मिलेनियर, मगर भूपति उन्हें साथ ले जाने के बजाय अपने साथी रोहन बोपन्ना के साथ यह फिल्म देखने चले गए। सानिया ने मंगलवार को यहां इस बात को शिकायत भरे लहजे में कहा कि महेश व रोहन ने मेरे साथ धोखा किया और दोनों यह फिल्म देखने चले गए।
वैसे सानिया ने आस्ट्रेलिया ओपन के अपने इस जोड़ीदार की जमकर प्रशंसा की। आस्ट्रेलियन ओपन का मिक्स डबल्स का खिताब जीतने के बाद सानिया की नजरें अब फ्रेंच ओपेन पर टिकी हैं।
भारत की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया की तीव्र इच्छा थी कि वह कई पुरस्कार जीत चुकी आस्कर के लिए नामांकित फिल्म स्लमडाग मिलेनियर, मगर भूपति उन्हें साथ ले जाने के बजाय अपने साथी रोहन बोपन्ना के साथ यह फिल्म देखने चले गए। सानिया ने मंगलवार को यहां इस बात को शिकायत भरे लहजे में कहा कि महेश व रोहन ने मेरे साथ धोखा किया और दोनों यह फिल्म देखने चले गए।
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।