Friday, February 13, 2009

लालू की 'बैलेट एक्सप्रेस'











यात्री किराए में कटौती का तोहफा

नई दिल्ली।। रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेलवे की लेखानुदान मांगों के जरिए लोकसभा चुनावों के मद्देनजर यात्रियों का पूरा खयाल रखा है। उन्होंने जहां यात्रियों को 43 नई ट्रेनों की सौगात देने के साथ ही सभी कैटगिरी के यात्री किरायों में कटौती करके डबल खुशी दी। 14 ट्रेनों के रूट बढ़ाए गए हैं और १४ ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं।साधारण पैसेंजर गाड़ियों के यात्री किरायों में 10 किलोमीटर से अधिक के 50 रुपये या उससे अधिक के टिकट में एक रुपये की कटौती की जाएगी। इसके अलावा सभी मेल एक्सप्रेस और साधारण यात्री गाड़ियों के सेकेंड और स्लीपर क्लास के किरायों में 50 रुपये या उससे अधिक के टिकटों में दो प्रतिशत की कमी का ऐलान किया। एसी-1 , एसी-2 , एसी-3 और एसी-चेयरकार के किरायों में दो प्रतिशत की कमी।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।