- पाकिस्तान पर हमला, तो चुकानी होगी बड़ी कीमत
- अल-कायदा के मिलट्री कमांडर अबू याजिद ने बीबीसी को भेजा धमकी भरी टेप
याजिद ने इस टेप में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने की कोशिश की तो उसे मुंबई जैसे और हमलों के लिए भी तैयार रहना चाहिए। उसने कहा कि यदि पाकिस्तान पर हमला हुआ, तो यह गुट पाकिस्तानी सेना के साथ कंधे से कंधा मिला कर लड़ेगा।
दूसरी ओर, इस धमकी पर भारत के लेफ्टिनेंट जनरल आर।के.साहनी ने कहा कि भारत सरकार को इन सब धमकियों को संजीदगी से लेना चाहिए और देश की सुरक्षा के पूरे उपाय करने चाहिए।
दूसरी ओर, इस धमकी पर भारत के लेफ्टिनेंट जनरल आर।के.साहनी ने कहा कि भारत सरकार को इन सब धमकियों को संजीदगी से लेना चाहिए और देश की सुरक्षा के पूरे उपाय करने चाहिए।
मेरी बात
याजिद की चेतावनी का साफ मतलब है कि उसे पाकिस्तान का शह मिला हुआ है। तभी तो वह पाकिस्तानी सेना के साथ कंधे से कंधा मिला कर लड़ने की बात कर रहा है। वैसे यह बात अब छुपी नही है लेकिन ... की दुम कभी सीधी नही होती और पाकिस्तान की भी होने से रही। उसे तो तब भी समझ नही आएगा जब पूरा पाकिस्तान इन्ही आतंकियों की गिरफ्त में विकास और तरक्की से दूर अंधेरे की जिंदगी बसर करने लगेगा।
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।