Tuesday, February 3, 2009

शिल्पा शेट्टी ने भी आईपीएल में खेला दांव


आईपीएल चैंपियन राजस्थान रॉयल्स में लगाया पैसा
बॉलिवुड स्टार प्रीति जिंटा और शाहरुख खान के बाद शिल्पा शेट्टी ने भी आईपीएल में दांव खेला है। शिल्पा ने आईपीएल चैंपियन राजस्थान रॉयल्स में पैसा लगाया है। गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम को एमर्जिंग मीडिया समूह प्रमोट कर रहा है। शिल्पा शेट्टी और लंदन में रहने वाले उनके पार्टनर राज कुंद्रा ने एमर्जिंग मीडिया टीम का हिस्सा बनने की इच्छा जताई थी।
दोनों ने आखिरकार डील साइन कर दी है, जिसके मुताबिक दोनों ने टीम में 11 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है आईपीएल के पहले सीज़न में शिल्पा शेट्टी विजय माल्या की बेंगलुरू रॉ़यल चैलेंजर्स को सपोर्ट करती हुई दिखीं थीं। लेकिन इस बार शिल्पा राजस्थान रॉयल्स के लिए चिअर करती हुई दिखेंगी। राजस्थान रॉयल्स पिछले बार चैंपियन तो बनी थी, लेकिन मैदान के बाहर वह लोगों के बीच उतना उत्साह पैदा नहीं कर पाई थी, जितना धमाल शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स या विजय माल्या की बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स ने किया था। लेकिन शिल्पा शेट्टी के आ जाने के बाद से यह कमी दूर होने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।