Sunday, February 8, 2009

इंग्लैंड की शर्मनाक शिकस्त



  • वेस्टइंडीज के खिलाफ 51 रन पर सिमटे
  • एक इनिंग और २३ रन से पराजित
  • इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर
पेसर जेरोम टेलर (5/11) और फिरकी गेंदबाज सुलेमान बेन (4/31) के जादुई प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में चौथे दिन ही एक पारी और 23 रनों के विशाल अंतर से रौंद दिया। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में केवल 33.2 ओवरों का सामना करते हुए केवल 51 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के 5बल्लेबाज कोई भी रन नहीं बना सके जबकि हरफनमौला खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया।
वेस्टइंडीज के अस्सी के दशक में क्रिकेट जगत पर दबदबे की यादों को ताजा करते हुए इंग्लैंड पर आठ साल बाद जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड पर साल 2000 में जीत दर्ज की थी उसके बाद खेले गए 16 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज टीम जीत के लिए तरस गई थी।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।