नई दिल्ली। एक युवती से बलात्कार के मामले में सजा काट रहे अशोक राय ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है। दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को अशोक राय को कुछ राहत दी। जज ने माना कि राय पर शादी का झांसा देकर रेप का मामला तो बनता है, लेकिन हत्या का नहीं। जस्टिस प्रदीप नंदराजोग और जस्टिस अरुण सुरेश की बेंच ने दोषी अशोक राय उर्फ अमित को जेल से रिहा करने की इजाजत दे दी , लेकिन बेंच ने दोषमुक्त करने से इनकार दिया।
बेंच ने कहा कि दोषी ने बेशक यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली हो, लेकिन एक मासूम की जिंदगी तबाह करने के लिए वह हमेशा दोषी रहेंगे। गौरतलब है कि राय एक लड़की सुष्मिता (बदला हुआ नाम)से रेप के मामले में दोषी हैं और सजा काट रहे हैं। पीड़िता सुष्मिता ने 2003 में सूइसाइड कर लिया था। जेल में सजा काटते हुए ही अशोक ने यूपीएससी की परीक्षा पास की। 5 साल 6 महीने की सजा काट चुके राय को जल्द ही जेल से रिहा कर दिया जाएगा।
Wednesday, February 11, 2009
रेपिस्ट ने किया UPSC एग्जाम पास
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बिल्कुल सही ,
ReplyDeleteउम्मीद है, हमारा वो युवा वर्ग जो घर बैठे माँ-बाप की छाती में ही मूँग दलता रहता है, इन जनाब से अवश्य प्रेरणा लेंगे !