Monday, October 27, 2008

सबसे बुजर्ग महिला ओबामा को वोट देंगी


अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने वालों में रोम में रहने वाली 106 वर्ष की एक अमेरिकी नन सबसे बुजुर्ग मतदाता हो सकती हैं। सिस्टर सिलीलिया गोदेत्ते ने 1952 में भी राष्ट्रपति मतदान में हिस्सा लिया था। इस बार भी उन्होंने मतदान के लिए पंजीकरण कराया है और कहा है कि वे डेमोक्रेट पार्टी के बराक ओबामा के लिए मतदान करेंगी।
BBCमुश्किल लगता है, लेकिन यह सच है कि वे अब भी में टीवी देखती हैं और समाचार-पत्र पढ़ती हैं। इस कारण वे सभी सूचनाओं के प्रति सजग हैं। उन्होंने कहा मैं सीनेटर ओबामा के प्रति उत्साहित हूँ। उन्होंने कहा मैं उनसे कभी नहीं मिली हूँ, लेकिन वे अच्छी निजी जिंदगी के साथ अच्छे आदमी लगते हैं और यही सबसे अच्छी बात है। इसके बाद यह कि उन्हें शासन करना आना चाहिए। विवाद के प्रति उदासीन : रोम के कांवेंट शहर में वे पिछले 50 वर्षों से रह रही हैं, लेकिन वे अमेरिकी कैथोलिक चर्चों के उस विवाद के प्रति उदासीन दिखती हैं, जो गर्भपात के मुद्दे पर ओबामा के समर्थन से पैदा हुआ था।जब उनसे पूछा गया कि उन्हें राष्ट्रपति बनने के बाद ओबामा से क्या उम्मीदें हैं, उन्होंने कहा हर जगह शांति। मैं इराक युद्ध के लिए चिंतित नहीं हूँ, क्योंकि इस बारे में मैं कुछ नहीं कर सकती। सिर्फ ईश्वर ही जानता है कि यह कैसे खत्म होगा।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।