'मंकी गेट' कांड में सचिन तेंदुलकर की ईमानदारी पर सवाल उठाने के अलावा एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी जल्द ही प्रकाशित होने वाली आत्मकथा में कहा है कि वह शेन वार्न की मैदान पर अपशब्द कहने की आदत से कई बार गुस्सा जाते थे। गिलक्रिस्ट ने अगले सप्ताह जारी होने वाली अपनी आत्मकथा 'ट्रू कलर्स' में खुलासा किया है कि जब वार्न ने उन्हें चाटुकार कहा था तो वह काफी आहत हुए थे। गिलक्रिस्ट ने दावा किया कि दोनों के बीच विद्वेष के बीज 1990 के दशक के अंतिम वर्षो में शैफील्ड शील्ड मैच के दौरान बोए गए जब वार्न ने इस विकेटकीपर को गाली दी थी। विक्टोरिया की तरफ से खेलने वाले वार्न चाहते थे टेस्ट मैचों में इयान हीली का उत्तराधिकारी वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले गिलक्रिस्ट के बजाय डेरेन बैरी बने।
गिलक्रिस्ट ने लिखा है कि 'वार्नी और डेरेन बैरी ने मुझे अपशब्द कहे। उन दोनों ने मुझे कहा कि ये चाटुकार तुम वही रहोगे जहां हो क्योंकि तुम चाटुकार हो। उन्होंने यह जिस लहजे में कहा था वह काफी आहत करने वाला था। क्रिकेट जगत में वार्न और गिलक्रिस्ट भले ही सबसे सफल गेंदबाज और विकेटकीपर जोड़ी हो लेकिन इन दोनों के बीच कभी अच्छे रिश्ते नहीं रहे। इन दोनों के संबंध तब और बिगड़ गए जब 2000 में वार्न से उपकप्तानी छीनकर गिलक्रिस्ट को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। गिलक्रिस्ट ने कहा, 'वह वास्तव में कई वर्षो तक अपनी हरकतों से मुझे गुस्सा दिलाता रहा।
गिलक्रिस्ट ने लिखा है कि 'वार्नी और डेरेन बैरी ने मुझे अपशब्द कहे। उन दोनों ने मुझे कहा कि ये चाटुकार तुम वही रहोगे जहां हो क्योंकि तुम चाटुकार हो। उन्होंने यह जिस लहजे में कहा था वह काफी आहत करने वाला था। क्रिकेट जगत में वार्न और गिलक्रिस्ट भले ही सबसे सफल गेंदबाज और विकेटकीपर जोड़ी हो लेकिन इन दोनों के बीच कभी अच्छे रिश्ते नहीं रहे। इन दोनों के संबंध तब और बिगड़ गए जब 2000 में वार्न से उपकप्तानी छीनकर गिलक्रिस्ट को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। गिलक्रिस्ट ने कहा, 'वह वास्तव में कई वर्षो तक अपनी हरकतों से मुझे गुस्सा दिलाता रहा।
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।