वॉशिंगटनः चुनाव प्रचार के दौरान अपने कपड़ों पर डेढ़ लाख डॉलर खर्च करने वाली उपराष्ट्रपति पद की
रिपब्लिकन उम्मीदवार सारा पालिन इन दिनों चर्चा के केंद्र में हैं। इस मुद्दे पर अब राजनीति शुरू हो गई है। प्रचार में आर्थिक मदद देने वाले अब अपनी रकम वापस मांगने लगे हैं। हालांकि पालिन ने अपनी सफाई में कहा है कि यह सच नहीं है कि मैंने कपड़ों पर डेढ़ लाख डॉलर खर्च किए। यह कपड़े रिपब्लिकन नैशनल कन्वेंशन के लिए खरीदे गए थे और प्रचार खत्म होने के बाद इन्हें या तो दान कर दिया जाएगा, या इनकी निलामी कर दी जाएगी। इस तरह की आलोचना से दुख होता है। एक डोनर ने कहा कि मेरा वोट मैक्केन को ही मिलेगा, लेकिन प्रचार अभियान का पैसा व्यक्तिगत मद में खर्च करना उचित नहीं है। हमें हमारा पैसा वापस चाहिए। वैसे पार्टी ने इस मुद्दे को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है। पार्टी के मुताबिक, यह कोई खास बात नहीं है। मैक्केन के 540 डॉलर वाले जूते भी चर्चा का विषय हैं। वैसे कपड़ों पर बड़ी रकम खर्च करने से पालिन कानूनी पचड़े में फंस सकती हैं, क्योंकि फेडरल इलेक्शन कैंपेन ऐक्ट के तहत प्रचार राशि को व्यक्तिगत मद में खर्च करना मना है। रिपब्लिकन कैंपेन मैनिजर्स यह कहकर पालिन को इस मुसीबत से बचाने का प्रयास कर रहे हैं कि प्रचार के बाद पालिन कपड़ों को दान कर देना चाहती हैं।
रिपब्लिकन उम्मीदवार सारा पालिन इन दिनों चर्चा के केंद्र में हैं। इस मुद्दे पर अब राजनीति शुरू हो गई है। प्रचार में आर्थिक मदद देने वाले अब अपनी रकम वापस मांगने लगे हैं। हालांकि पालिन ने अपनी सफाई में कहा है कि यह सच नहीं है कि मैंने कपड़ों पर डेढ़ लाख डॉलर खर्च किए। यह कपड़े रिपब्लिकन नैशनल कन्वेंशन के लिए खरीदे गए थे और प्रचार खत्म होने के बाद इन्हें या तो दान कर दिया जाएगा, या इनकी निलामी कर दी जाएगी। इस तरह की आलोचना से दुख होता है। एक डोनर ने कहा कि मेरा वोट मैक्केन को ही मिलेगा, लेकिन प्रचार अभियान का पैसा व्यक्तिगत मद में खर्च करना उचित नहीं है। हमें हमारा पैसा वापस चाहिए। वैसे पार्टी ने इस मुद्दे को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है। पार्टी के मुताबिक, यह कोई खास बात नहीं है। मैक्केन के 540 डॉलर वाले जूते भी चर्चा का विषय हैं। वैसे कपड़ों पर बड़ी रकम खर्च करने से पालिन कानूनी पचड़े में फंस सकती हैं, क्योंकि फेडरल इलेक्शन कैंपेन ऐक्ट के तहत प्रचार राशि को व्यक्तिगत मद में खर्च करना मना है। रिपब्लिकन कैंपेन मैनिजर्स यह कहकर पालिन को इस मुसीबत से बचाने का प्रयास कर रहे हैं कि प्रचार के बाद पालिन कपड़ों को दान कर देना चाहती हैं।
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।