दीवाली आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और विभिन्न बाजारों में पटाखे की दुकानें सजने लगी हैं। आग उगलने वाली चाइनीज बंदूक इस बार सबसे नया आइटम है। फिल्म 'सिंह इज किंग' में इस्तेमाल की गई राइफल भी पटाखों की दुकान पर है। इस राइफल में राउंड भरने के लिए मैगजीन भी लगी हुई है। पटाखों की होलसेल मार्किट सदर बाजार में बिक रही चीन के बंदूकनुमा खिलौने का नाम थंडर फायर है। इसकी खूबी यह है कि इसमें लगभग 'थ्री नॉट थ्री' जैसे दो कारतूस भरे जाते हैं और इन्हें हवा में छोड़ने पर आग निकलती हैं। होलसेल में इसकी कीमत 125 रुपये है, चीन में ही निर्मित एके-47 जैसी दिखने वाली राइफल 50 रुपये की है। इस राइफल में मैगजीन लगी हुई है, जिसमें 20 छर्रे भरे जाते हैं। इन दोनों बंदूकों की बाजार में काफी मांग है। दुकानदार ने बताया कि ऐसी राइफल का प्रयोग अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज किंग में किया गया था। इधर, पटाखों में इस बार कुछ विशेष माल नहीं आया है। हालांकि चाइना मेड स्काई शॉट की कम कीमत वाले आइटम जरूर लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। पिकालो नाम के स्काई शॉट की कीमत केवल 120 रुपये है। यह आसमान में पहुंचकर रोशनी के साथ 100 बार आवाज करता है। इसके अलावा माचिस की तीली जैसा एक आइटम भी बाजार में उपलब्ध है। जलाकर पानी में डालने पर भी यह तेज आवाज के साथ फटता है।
Thursday, October 23, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।