Friday, October 24, 2008

झूठे और घमंडी हैं सचिनः गिलक्रिस्ट

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ऐडम गिलक्रिस्ट ने सचिन पर ऐंड्रू साइमंड्स-हरभजन विवाद में झ
ूठी गवाही देने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह आरोप अपनी आत्मकथा में लगाए हैं। गिलक्रिस्ट ने कहा कि ऐंड्रू साइमंड्स और भज्जी के बीच हुए झगड़े में भज्जी दोषी थे। इस मामले की सुनवाई के दौरान सचिन ने झूठी गवाही दी थी। उन्होंने कहा कि सचिन पहले सच बोल रहे थे , लेकिन बाद में उन्होंने अपना बयान बदल दिया।
यही नहीं गिलक्रिस्ट ने सचिन पर ' घमंडी ' होने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि सचिन हारने के बाद विरोधी टीम के खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाते हैं। बीसीसीआई के सदस्य राजीव शुक्ला ने गिलक्रिस्ट के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने कहा कि गिलक्रिस्ट को सचिन जैसे महान खिलाड़ी पर इस तरह का आरोप लगाने से पहले सोचना चाहिए था।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने सचिन को महान क्रिकेटर बताया। उधर , लालचंद राजपूत ने भी गिलक्रिस्ट के आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मोहाली टेस्ट हारने के बाद बौखलाई हुई है। यह उसी का नतीजा है।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।