Tuesday, February 17, 2009

ऑस्कर जीतने चली पिंकी


ऑस्कर का मतलब तो उसे नहीं मालूम, लेकिन वह भोली सी मुस्कान के साथ कहती है, 'स्कूल में बच्चे कहते हैं, 'पिंकी अमेरिका जाना है, ऑस्कर जीतकर लाना है।' जी हाँ, ऑस्कर की चमचमाती ट्रोफी जीतने का ख्वाब लिए 8 साल की पिंकी अपने पिता राजेंद्र सोनकर और डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह के साथ अमेरिका रवाना हो गई।
पिंकी मेगन मायलन की डॉक्युमेंट्री फिल्म 'स्माइल पिंकी' का मेन करैक्टर है, जिसे ऑस्कर पुरस्कारों के लिए डॉक्युमेंट्री फिल्म की कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया है। 23 फरवरी को जब लॉस ऐंजिलिस के कोडक थियेटर में ऑस्कर का रंगारंग समारोह होगा, तब अपनी नन्ही पिंकी भी वहां मौजूद होगी। स्माइल पिंकी' यूपी के मिर्जापुर जिले की मासूम लड़की के इर्दगिर्द घूमती है, जिसके होंठ और तालू कटे हुए थे। आठ साल की यह मासूम बच्ची न तो हिंदी जानती है न इंग्लिश। वह सिर्फ भोजपुरी में बातें करती हैं।
'क्लैफ्ट पैलेट' की शिकार इस मासूम ग्रामीण बच्ची का इंटरनैशनल एनजीओ 'स्माइल ट्रेन' ने मुफ्त ऑपरेशन कराया। इस इंटरनैशनल एनजीओ के देश भर में 166 सेंटर हैं और 10 सालों में 'क्लैफ्ट पैलेट' के शिकार 5 लाख बच्चों का ऑपरेशन करा चुका है। अब पिंकी के होंठों पर न सिर्फ मुस्कान लौट आई है, बल्कि वह स्कूल भी जाने लगी है। पिंकी का ऑपेशन करने वाले डॉक्टर सुबोध का कहना है, 'कटे होंठों की वजह से पिंकी अपना सेल्फ कॉन्फिडंस खो चुकी थी। वह गहरे डिप्रेशन में थी, लेकिन उनमें जीने की तमन्ना थी।' 18 मार्च 2007 को हुए ऑपरेशन से पिंकी को नया चेहरा मिला। अब वह अमेरिका की उड़ान पर है। उम्मीद तो यही है कि 'स्लम डॉग मिलिनेअर' के साथ 'स्माइल पिंकी' भी ऑस्कर की ट्रोफी अपने नाम करने में कामयाब होगी और होंठों पर अट्रैक्टिव स्माइल लिए इंडिया लौटेगी।


आगे पढ़ें...

Monday, February 16, 2009

अंतरिम बजट 2009-10 की मुख्य बातें

  • भारत दुनिया की सबसे तेजी से विकास करने वाली दूसरी अर्थव्यवस्था।
  • डिफेंस के लिए 1,41, 703 करोड़ का प्रस्ताव।
  • राजस्व घाटा 4।4 %, लक्ष्य एक प्रतिशत का था।
  • जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन के तहत 11, 842 करोड़ रुपये का प्रस्ताव।
  • प्राथमिक शिक्षा के लिए 13, 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव।
  • आर्थिक मंदी से निपटने के लिए कर कटौती के जरिए 40, 000 करोड़ रुपये की राहत नरेगा के
  • 30, 100 करोड़ और ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए 12, 070 करोड़ रुपये का प्रस्ताव।
  • 2009-10 के दौरान 9,53,231 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान।
  • 2008-09 के दौरान उर्वरक सब्सिडी बजट अनुमान से 44, 863 करोड़ रुपये बढ़ी।
  • 2008-09 में कर वसूली बजट अनुमान से 60,000 रुपये कम रहा।
  • 2008-09 के लिए संशोधित बजट आकलन 7, 50, 884 करोड़ से बढ़कर 9, 09, 053 करोड़ रुपये हुआ।
  • छठे वेतन आयोग की सिफारिशों से 45 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 38 लाख पेंशनरों को फायदा होगा।
  • पब्लिक सेक्टर बैंकों का एनपीए 2007 के 7।8 % के मुकाबले घटकर मार्च 2008 में 2।3% हुआ।
  • 2008-09 में छह आईआईटी खोले गए, 2009-10 में दो नए आईआईटी खुलेंगे। एक मध्य प्रदेश में और दूसरा राजस्थान में।
  • गेहूं का एमएसपी 630 रुपये से बढ़ाकर 1080 रुपये प्रति क्विंटल।
  • इंदिरा आवास योजना के तहत दिसंबर 2008 तक 60।12 लाख मकान बनाए गए।
  • 2003-04 से 2007-08 के बीच कृषि ऋण 87, 000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2।5 लाख करोड़ रुपये।
  • विदेशी व्यापार पिछले चार साल के दौरान जीडीपी का 35।5% यूपीए के शासनकाल में कृषि का योजनागत खर्च 300 प्रतिशत बढ़ा।
  • निर्यात में 17।1 प्रतिशत की गिरावट। अप्रैल से नवंबर 2008 के बीच एफडीआई 23।3 अरब अमेरिकी डॉलर।
  • 2008-09 के दौरान किसानों के 65, 300 करोड़ रुपये के कर्ज माफ। इससे 3.6 करोड़ परिवारों को हुआ फायदा।
  • बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 67, 700 करोड़ रुपये की 50 परियोजनाओं को सिद्धांतत: या अंतिम मंजूरी।
  • दो नई पेंशन योजनाएं-इंदिरा गांधी नैशनल विडो पेंशन स्कीम और इंदिरा गांधी नैशनल डिसएबिलिटी पेंशन स्कीम, इस वित्त वर्ष में की जाएंगी लागू।
  • आईआईएफसीएल कॉमर्शल बैंकों को इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट के लिए दोबारा फाइनैंस मुहैया कराएंगे।
  • वित्त वर्ष 2008-09 में एक्सपोर्ट ग्रोथ गिरकर 17।1 फीसदी पर पहुंची।
  • राजस्थान, झारखंड, तमिलनाडु में नए आईआईएम खोलने की योजना।
  • हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में दो नए आईआईटी खोलने की योजना।
  • विकास दर को जल्द से जल्द 9 % पर लाने की कोशिश।
  • 2008-09 में जीडीपी दर 7।1 प्रतिशत रहने की उम्मीद।
  • किसानों को तीन लाख तक का कर्ज 7% की दर पर ही मिलता रहेगा।
  • बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 100, 000 करोड़ रुपये का निवेश।
  • पिछले तीन साल के दौरान नौ प्रतिशत की आर्थिक विकास
  • वर्ष 2003-04 में सकल घरेलू बचत दर 29।8 प्रतिशत से बढ़कर 2007-08 में 30।7 प्रतिशत।
  • हर साल खाद्यान्न उत्पादन में एक करोड़ टन की बढोतरी।
  • 2007-08 में 23 करोड़ टन का रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन।
  • विदेशी व्यापार जीडीपी के 23।7 प्रतिशत से बढ़कर 2007-08 में 35.5 प्रतिशत।
  • मुद्रास्फीति की दर घटकर 31 जनवरी 2009 को 4।4 प्रतिशत औद्योगिक उत्पादन 2008 में साल दर साल आधार पर दो प्रतिशत गिरा।


आगे पढ़ें...

आम आदमी को कुछ नहीं, कृषि पर जोर


नई दिल्ली। वैश्विक आर्थिक मंदी में देश की अर्थव्यवस्था पर कम से कम असर पडने देने की जी तोड कोशिशों और चुनावी मौसम में सौगातें लुटाने की मजबूरियों के तालमेल के बीच आज प्रणब मुखर्जी ने लोकसभा में संप्रग सरकार का अंतरिम बजट पेश किया। हालांकि, बजट में सीधे तौर पर आम आदमी को कोई राहत प्रदान नहीं की गई है। लेकिन कृषि पर विशेष जो दिया गया है। संसद में बजट भाषण पेश करते हुए प्रणब मुखर्जी ने किसानों को असली नायक बताया और ऎलान किया कि किसानों को 7 फीसदी की ब्याज दर पर लोन जारी रहेगा।

भारत निर्माण के लिए 40900 करोड

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रणब मुखर्जी ने वर्ष 2009-10 के लिए कुल 9 लाख 53 हजार 231 करोड रूपए के अनुमानित व्यय का पिटारा खोला है। बजट भाषण पेश करते हुए प्रणब मुखर्जी ने कहा कि नौ लाख करोड से भी अधिक के अनुमानित व्यय में भारत निर्माण के लिए 40 हजार 900 करोड रूपए का आवंटन किया गया है। वहीं, वर्ष 2009-10 में जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन पर 11 हजार 842 करोड, राजीव गांधी ग्रामीण पेयजल मिशन पर 7400 करोड रूपए, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम पर 1200 करोड तथा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन पर 12 हजार 70 करोड रूपए खर्च करने का प्रस्ताव रखा गया है।

रक्षा क्षेत्र का बजट बढा

मुंबई हमलों को देखते हुए रक्षा क्षेत्र में बजट बढाने का प्रस्ताव रखा गया है। रक्षा क्षेत्र का बजट बढाकर एक लाख 41 हजार 703 रूपए कर दिया गया है। रक्षा क्षेत्र के लिए 9000 करोड रूपए का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि मुम्बई हमलों के बाद सुरक्षा वातावरण बिगडा है और ऎसे में देश के रक्षा बलों को तेजी से आधुनिक बनाने की आवश्यकता है।

1.2 करोड नौकरियों का लक्ष्य

प्रणब मुखर्जी ने मंदी से निपटने के लिए करों में 40 हजार करोड रूपए की राहत देने की बात की गई है। हालांकि, आयकर में किसी तरह की छूट नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि मंदी के दौर में कर भी कम होने चाहिए। प्रणब मुखर्जी ने बजट में 1।2 करोड रूपए का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, नरेगा योजना के लिए 30 हजार 100 करोड रूपए के आवंटन का प्रस्ताव है।

किसानों को राहत

प्रणब मुखर्जी ने बजट में किसानों के लिए राहत का ऎलान किया है। किसानों को तोहफा देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को 7 फीसदी ब्याज दर पर लोन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि देश में अनाज का पर्याप्त भंडार है। उन्होंने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में भी देश में सवा दो करोड टन गेहूं का उत्पादन हुआ है। पांच सालों में गेंहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 630 रूपए से बढाकर 1080 रूपए प्रति क्विंटल किया गया। वहीं, इसी अवधि में धान का समर्थन मूल्य 580 रूपए से बढकर 900 रूपए प्रति क्विंटल हो गया।

शिक्षा पर जोर

शिक्षा पर जोर देते हुए प्रणब मुखर्जी ने स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के लिए 26 हजार 800 करोड रूपए का प्रावधान किया। उन्होंने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान ने सबको प्रारंभिक शिक्षा सुलभ कराने और विकास में अहम योगदान दिया है। उन्होंने शिक्षा के महत्व को देखते हुए वर्ष 2009-10 के लिए इस कार्यक्रम में 13 हजार 100 करोड रूपए के आवंटन का प्रस्ताव किया। इसके साथ ही अनुमानित बजट में मिड डे मील योजना को काफी अहम बताया गया है। प्रणब मुखर्जी ने कहा कि स्कूलों में दोपहर का भोजन मुहैया कराने से भुखमरी की समस्या को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सका है। इसलिए इस क्षेत्र में 8000 करोड रूपए के आवंटन की घोषणा की है।

बाजार को रास न आया बजट

मुंबई। केन्द्र सरकार द्वारा आज पेश किए गए अंतरिम बजट का शेयर बाजारों पर विपरीत असर पडा है और भारतीय शेयर बाजार बुरी तरह लुढक गए हैं। बजट में शेयर बाजारों को प्रोत्साहित करने के लिए कोई विशेष घोषणा नहीं होने से बिकवाली का दबाव रहा। मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और एनएसई का संवेदी सूचकांक निफ्टी दोनों ही गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं।


आगे पढ़ें...

Sunday, February 15, 2009

भोजपुरी-हरियाणवी जानते हो-ओबामा

ओबामा प्रशासन सरकारी नौकरी के इच्छुक प्रत्याशियों से आजकल यही सवाल पूछ रहा है। भोजपुरी या हरियाणवी जैसी क्षेत्रीय भाषाओं को भारतीय संविधान में भले ही जगह न मिल सकी हो लेकिन अमेरिका में सरकारी नौकरी पाने के लिए इनका ज्ञान जरूरी हो गया है। सरकार की कार्यकारी शाखा में राजनीतिक पदों को भरने के लिए जो आवेदन पत्र तैयार किया है उसमें भारत की 20 क्षेत्रीय भाषाओं को भी जगह मिली है।
ओबामा प्रशासन ने इन दिनों सरकार की कार्यकारी शाखा में हजारों पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की है। नियुक्ति के बारे में फैसला अगले कुछ महीनों में किया जाएगा। आवेदन पत्र में दुनियाभर की 101 भाषाओं में 20 भारतीय भाषाओं का उल्लेख भी है। आवेदनकर्ताओं से कहा गया है कि वह उन भाषाओं को ही चुने जिनका ज्ञान रखते हों। इसमें अवधी, भोजपुरी, छत्तीसगढ़ी, हरियाणवी, माघी व मरवाड़ी भी शामिल हैं। इन्हें अभी भारतीय संविधान की आठवीं सूची में शामिल नहीं किया जा सका है। आवेदन पत्र में जिन अन्य भारतीय भाषाओं का उल्लेख है उनमें असमी, बांग्ला, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मैथली, मलयाली, नेपाली, मराठी, उड़िया, पंजाबी, सिंधी, तामिल, तेलगू व उर्दू शामिल हैं। आवेदनकर्ताओं से उनके देश और निवास के बारे में भी जानकारी मांगी गई है। भारतीय संविधान की आठवीं सूची में जिन 22 भाषाओं को शामिल किया गया है उनमें असमी, बांग्ला, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मलयाली, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, सिंधी, तामिल, तेलगू, उर्दू, बोडो, डोंगरी, मैथिली व संथाली शामिल हैं।


आगे पढ़ें...

मीडिया पर लगाम की तैयारी

मुंबई आतंकी हमले के दौरान न्यूज चैनलों की कवरेज पर उठे सवालों के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
के लिए गाइडलाइंस बनाने की बात तो जोर-शोर से उठी है। हालाँकि सरकार को लगता है कि सिर्फ टीवी के लिए गाइडलाइन बनाने से काम नहीं चलेगा। सरकार का मानना है कि अब मीडिया में माध्यमों की भरमार है और सभी को गाइडलाइंस के दायरे में लाने की जरूरत है।
मीडिया में लोगों और माध्यमों की बढ़ती तादाद को देखते हुए सरकार ने मीडिया गाइडलाइंस तय करने के वास्ते एक कमिशन बिठाने की पूरी तैयारी कर ली है। यह कमिशन मीडिया के हर माध्यम के लिए गाइडलाइंस तय करेगा।
इन्फॉर्मेशन ऐंड ब्रॉडकास्टिंग (राज्य) मिनिस्टर आनंद शर्मा की अध्यक्षता में हाल ही में सांसदों की सलाहकार समिति की एक बैठक हुई। इसमें मुंबई आतंकी हमले के बाद मीडिया कवरेज के प्रभाव पर कोड ऑफ कडंक्ट की जरूरत पर चर्चा हुई। सरकार को लग रहा है कि मुंबई हमलों के बाद न्यूज़ चैनलों के लिए दिशा-निर्देश तय कर देने से ही काम नहीं चलेगा क्योंकि इससे वेबसाइट्स और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम अछूते रह जाएंगे। इसलिए इस मुद्दे पर टुकड़ों में बात करने से मसला हल नहीं होगा।
सांसद और इन्फॉर्मेशन ऐंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री की सलाहकार समिति के सदस्य हनन मुल्ला ने बताया कि ऐसी गाइडलाइंस बनाने की जरूरत है जो सभी माध्यमों पर लागू होती हो। उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू और मोरारजी देसाई के वक्त में दो बार मीडिया कमिशन बिठाए गए थे, लेकिन उनकी गाइडलाइंस सिर्फ अखबारों के लिए थीं।


आगे पढ़ें...

हर सिक्स पर 6000 रुपये दान करेंगी शिल्पा


शिल्पा शेट्टी बिजनस के साथ-साथ मानव सेवा क्षेत्र में भी उतर आई हैं। उन्होंने एक चैनल के जरिए राजस्थान के चार गांवों को अडॉप्ट किया है। अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की परफॉर्मन्स के साथ उन्होंने इन गांवों को जोड़ दिया है। अब उनकी टीम की तरफ से लगाए गए हर सिक्सर पर वह इन गांवों के लिए 6000 रुपये डोनेट करेंगी। राजस्थान रॉयल्स में शिल्पा और उनके बॉयफ्रेंड राज कुंद्रा की 12 फीसदी हिस्सेदारी है। सूत्र बताते हैं कि पहले वह इस पैसे को अपनी चैरिटेबल संस्था द शिल्पा शेट्टी फाउंडेशन को देना चाहती थीं, लेकिन बाद में इन गांवों को उन्होंने अडॉप्ट कर लिया। उनके एक दोस्त बताते हैं कि शिल्पा ने फाउंडेशन बनाई है ताकि चैरिटी के लिए जमा किया गया पैसा सही जगह इस्तेमाल हो।


आगे पढ़ें...

Friday, February 13, 2009

लालू की 'बैलेट एक्सप्रेस'











यात्री किराए में कटौती का तोहफा

नई दिल्ली।। रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेलवे की लेखानुदान मांगों के जरिए लोकसभा चुनावों के मद्देनजर यात्रियों का पूरा खयाल रखा है। उन्होंने जहां यात्रियों को 43 नई ट्रेनों की सौगात देने के साथ ही सभी कैटगिरी के यात्री किरायों में कटौती करके डबल खुशी दी। 14 ट्रेनों के रूट बढ़ाए गए हैं और १४ ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं।साधारण पैसेंजर गाड़ियों के यात्री किरायों में 10 किलोमीटर से अधिक के 50 रुपये या उससे अधिक के टिकट में एक रुपये की कटौती की जाएगी। इसके अलावा सभी मेल एक्सप्रेस और साधारण यात्री गाड़ियों के सेकेंड और स्लीपर क्लास के किरायों में 50 रुपये या उससे अधिक के टिकटों में दो प्रतिशत की कमी का ऐलान किया। एसी-1 , एसी-2 , एसी-3 और एसी-चेयरकार के किरायों में दो प्रतिशत की कमी।


आगे पढ़ें...

गांधी जी के चश्मे की नीलामी

















आगे पढ़ें...

Thursday, February 12, 2009

26/11- पाक ने माना पाकिस्तानी थे आतंकी


  • पहली बार माना कि मुंबई हमलों की साज़िश का कुछ हिस्सा पाक में रचा गया
  • आंतरिक सुरक्षा मंत्री रहमान मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी
  • कहा, पाकिस्तान में कसब समेत 9 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
  • 8 लोगों को हिरासत में ले लिया गया
  • समुद्र के रास्ते से ही मुंबई गए आरोपी
  • आतंकियों को पाक से निर्देश दिए गए
  • लश्कर-ए-तैयबा के लखवी ने ट्रेंड किया
  • भारत पर भी उठाए सवाल
  • मुंबई अटैक में भारतीयों का भी है रोल
  • साज़िश का बड़ा हिस्सा भारत की मदद से अमल में
  • 9 में से 7 सिम भारत के थे

इस्लामाबाद।। पाक ने पहली बार मुंबई अटैक में शामिल आतंकवादियों के पाकिस्तान से संबंध की बात स्वीकार की है। लेकिन उसने साथ ही कहा कि मुंबई अटैक की साजिश का बड़ा हिस्सा भारत में रचा गया था। पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मंत्री रहमान मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कसब समेत 9 आतंकियों के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही। सभी के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत केस दर्ज किया गया है।

मलिक ने कहा कि आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए गए नौ में से सात सिम भारत के थे। उन्होंने बताया कि 9 आरोपियों पर एफआईआर दो हिस्सों में दर्ज की जाएगी। इनमें से छह को अरेस्ट कर लिया गया है। इसमें पाकिस्तानी नागरिक जावेद इकबाल व हमन अमीन सादिक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आतंकियों को पाकिस्तान से निर्देश दिए गए थे। वे समुद्र के रास्ते से ही भारत गए तथा उन्हें लश्कर-ए-तैयबा के लखवी ने ट्रेंड किया था।

मलिक ने बताया कि आतंकियों ने जिस दुकान से बोट खरीदी थी, उसके मालिक ने उन्हें एक नंबर दिया। इस नंबर के सहारे ही जांच आगे बढ़ी। उन्होंने कहा कि दो आरोपी हमारे कब्जे में हैं। मलिक ने बताया कि आतंकियों ने अल्फाज नामक बोट का इस्तेमाल किया। लौटते समय उस पर माशाअल्लाह लिखा था। उन्होंने कहा कि हमने अपना काम पूरा कर लिया है। उन्होंने जांच में भारत से मदद की बात कही। उन्होंने बताया कि आतंकियों ने कई देशों से पैसे का लेनदेन भी किया था।

  • पाकिस्तान ने भारत से पूछे 30 सवाल

पाकिस्तान ने हालांकि माना कि मुंबई हमले में शामिल आतंकियों को पाक से कनेक्शन था, लेकिन उसने आतंकियों के भारत से भी जुड़े होने का आरोप लगाया है। पाक ने भारत से 30 सवाल पूछे हैं। इनमें से कुछ सवाल हैं-

  • भारत बताए सारे आतंकी कैसे मारे गए?
  • मारे गए सभी 10 आतंकियों के फिंगर प्रिंट दे भारत
  • अजमल कसब की डीएनए रिपोर्ट दे भारत
  • आतंकियों के पास भारतीय सिम कैसे?


आगे पढ़ें...

Wednesday, February 11, 2009

26/11 मामला-मोदी पर बरसे चिदंबरम


गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुंबई हमलों पर दिए गए बयान पर गृह मंत्री पी. चिदबंरम ने नाराजगी जताई है। मीडिया द्वारा इस संदर्भ पूछे गए प्रश्न के जवाब में चिदंबरम ने कहा कि "मोदी और पाक मुंबई हमलों में एक सुर में बोल रहे हैं इसलिए कोई उनसे पूछे कि क्या वह और पाक एक दूसरे के संपर्क में हैं।" उल्लेखनीय है कि मोदी के बयान की आड लेकर पाकिस्तान आरोप लगा रहा है कि मुंबई हमलों को अंजाम देने में भारतीय तत्वों ने भी मदद की। इसलिए भारत को हमलों में अंदरूनी तत्वों के शामिल होने की जांच करनी चाहिए।

* मोदी ने दी सफाई

हालांकि, दूसरी ओर मोदी ने दावा किया है कि उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया जा रहा है। निजी टीवी चैनल के अनुसार मोदी ने स्पष्ट किया है, "मैंने दूसरे संदर्भ में बयान दिया था। मैंने कहा था कि यदि पाकिस्तान इस तरह की बडी घटना को अंजाम दे रहा है जो इसके पीछे जरूर स्थानीय रेकी की गई होगी। निश्चित ही इसमें स्थानीय नेटवर्किग रही होगी। इसलिए मैंने कहा था कि भारत सरकार को पाकिस्तान के साथ वार्ता जारी रखनी चाहिए लेकिन सरकार को इस पहलू की ओर भी ध्यान देना चाहिए। मेरा मानना है कि हर पहलू पर ध्यान देना चाहिए।"

* क्या कहा था मोदी ने

उल्लेखनीय है कि हाल ही में मोदी ने नागपुर में बीजेपी अधिवेशन की बैठक में कहा था कि यदि हम देश के किसी भी व्यक्ति से पूछेंगे तो हर किसी का यही कहना होगा कि भारत में इतना बडा आतंकी हमला बिना किसी आतंरिक मदद के संभव नहीं हो सकता। हालांकि, भाजपा ने मंगलवार को मोदी के बयान पर बैकफुट में आते हुए कहा कि पाकिस्तान को मोदी के बयान को अपने बचाव में इस्तेमाल करने का कोई हक नहीं है।


आगे पढ़ें...

रेपिस्ट ने किया UPSC एग्जाम पास

नई दिल्ली। एक युवती से बलात्कार के मामले में सजा काट रहे अशोक राय ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है। दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को अशोक राय को कुछ राहत दी। जज ने माना कि राय पर शादी का झांसा देकर रेप का मामला तो बनता है, लेकिन हत्या का नहीं। जस्टिस प्रदीप नंदराजोग और जस्टिस अरुण सुरेश की बेंच ने दोषी अशोक राय उर्फ अमित को जेल से रिहा करने की इजाजत दे दी , लेकिन बेंच ने दोषमुक्त करने से इनकार दिया।
बेंच ने कहा कि दोषी ने बेशक यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली हो, लेकिन एक मासूम की जिंदगी तबाह करने के लिए वह हमेशा दोषी रहेंगे। गौरतलब है कि राय एक लड़की सुष्मिता (बदला हुआ नाम)से रेप के मामले में दोषी हैं और सजा काट रहे हैं। पीड़िता सुष्मिता ने 2003 में सूइसाइड कर लिया था। जेल में सजा काटते हुए ही अशोक ने यूपीएससी की परीक्षा पास की। 5 साल 6 महीने की सजा काट चुके राय को जल्द ही जेल से रिहा कर दिया जाएगा।


आगे पढ़ें...

मुंबई हमलों में भारत के तत्वों ने मदद की-पाक


पाक ने फिर मोदी को बनाया ढाल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को फिर ढाल बनाया है। मुंबई हमलों की जांच को नया मोड़ देते हुए पाकिस्तान अब आरोप लगा रहा है कि हमलों को अंजाम देने में भारत के तत्वों ने मदद की। यही नहीं वह चाहता है कि उसके जांचकर्ताओं को इन तत्वों से संपर्क कराया जाए। पाक ने हमलों में शामिल आतंकवादियों के डीएनए नमूने और उनके द्वारा इंटरनेट के जरिए बनाए गए संपर्कों के बारे में भी और जानकारी मांगी है।

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। ध्यान हो कि दो दिन पहले नागपुर में बीजेपी अधिवेशन के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मुंबई हमलों के तार भारत की धरती से भी जुडे़ हैं। पर वोट बैंक की राजनीति के चलते कांग्रेसनीत सरकार इन स्थानीय मददगारों तक पहुंचने से कतरा रही है। हालांकि बीजेपी ने मंगलवार को मोदी के बयान पर बैकफुट में आते हुए कहा कि पाकिस्तान को मोदी के बयान को अपने बचाव में इस्तेमाल करने का कोई हक नहीं बनता।

पाकिस्तानी अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सुरक्षा एजंसियां इस बात को दृढ़ता से मानती हैं कि भारत में मौजूद तत्वों की मदद के बिना मुंबई हमलों को अंजाम नहीं दिया जा सकता था। हमलावरों पर कार्रवाई में हो रही देरी पर अखबार ने कहा है कि पाक हमलों में शामिल आतंकवादियों के डीएनए नमूने और उनके द्वारा इंटरनेट के जरिए बनाए गए संपर्कों के बारे में और जानकारी भी मांग रहा है। मुंबई हमलों पर पाक की जांच रिपोर्ट पर सोमवार को प्रधानमंत्री गिलानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में समीक्षा की गई थी।


आगे पढ़ें...

Tuesday, February 10, 2009

भारत ने चेताया, सीधा जवाब दे पाक

मुंबई हमले के संबंध में भारतीय दस्तावेजों पर प्रतिक्रिया देने में पाकिस्तान के दोहरे रवैये को देखते हुए भारत ने पाकिस्तान से सीधे राजनयिक माध्यम से प्रतिक्रिया देने को कहा है। विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने सोमवार रात ढाका से लौटने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग बातें कह रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने कभी भी मीडिया के माध्यम से अटकलबाजी या संदेह पर आधारित बयान नहीं दिया। यदि पाकिस्तान को हमसे कुछ कहना है तो उसे सीधे हमसे बात करनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने सोमवार को कहा था कि उसे मुंबई हमले के संबंध में और सूचनाओं की आवश्यकता है। भारत ने इस पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि पाकिस्तान मुंबई हमले के अपराधियों पर मुकदमा चलाने पर गंभीर नहीं है।
मंत्रिमंडल की सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक के बाद पाकिस्तान ने कहा कि मुंबई हमले में पाकिस्तानी तत्वों का हाथ होने के बारे में भारत द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूत पर्याप्त नहीं है। बैठक के बाद एक बयान में कहा गया कि भारत से बिना पर्याप्त सबूतों के मिले जांच पूरा करना और केस को आगे बढ़ाना बहुत मुश्किल है। बैठक में अन्य लोगों के अलावा पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी भी शामिल थे।


आगे पढ़ें...

अल-कायदा की भारत को धमकी


  • पाकिस्तान पर हमला, तो चुकानी होगी बड़ी कीमत
  • अल-कायदा के मिलट्री कमांडर अबू याजिद ने बीबीसी को भेजा धमकी भरी टेप
याजिद ने इस टेप में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने की कोशिश की तो उसे मुंबई जैसे और हमलों के लिए भी तैयार रहना चाहिए। उसने कहा कि यदि पाकिस्तान पर हमला हुआ, तो यह गुट पाकिस्तानी सेना के साथ कंधे से कंधा मिला कर लड़ेगा।
दूसरी ओर, इस धमकी पर भारत के लेफ्टिनेंट जनरल आर।के.साहनी ने कहा कि भारत सरकार को इन सब धमकियों को संजीदगी से लेना चाहिए और देश की सुरक्षा के पूरे उपाय करने चाहिए।

मेरी बात
याजिद की चेतावनी का साफ मतलब है कि उसे पाकिस्तान का शह मिला हुआ है। तभी तो वह पाकिस्तानी सेना के साथ कंधे से कंधा मिला कर लड़ने की बात कर रहा है। वैसे यह बात अब छुपी नही है लेकिन ... की दुम कभी सीधी नही होती और पाकिस्तान की भी होने से रही। उसे तो तब भी समझ नही आएगा जब पूरा पाकिस्तान इन्ही आतंकियों की गिरफ्त में विकास और तरक्की से दूर अंधेरे की जिंदगी बसर करने लगेगा।


आगे पढ़ें...

यूपी विधानसभा में फिर चले माइक...




टी. वी. राजेश्वर पर माइक फेंकने की कोशिश
लखनऊ।। उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। सदन के अंदर पोस्टर - बैनर के साथ पहुंचे समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने न केवल सदन में नारेबाजी की , बल्कि गवर्नर पर माइक फेंकने की कोशिश भी की गई। यही नहीं उन पर कागज के गोले भी दागे गए।
मंगलवार सुबह गवर्नर टी. वी. राजेश्वर जैसे ही सदन मे आए समाजवादी पार्टी , कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल के सदस्यों ने अपनी जगह पर खड़े होकर सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। समाजवादी पार्टी के विधायक गवर्नर पर भेदभाव का आरोप लगा रहे थे।
विधायक सदन के अंदर ‘ मनोज गुप्ता की हत्यारी सरकार नहीं चलेगी ’, ‘ यूपी हुई कंगाल बहन जी मालामाल ’ जैसे सरकार विरोधी बैनरों के साथ पहुंचे हुए थे। कुछ देर बाद विधायक गवर्नर की कुर्सी की तरफ बढ़ गए। वहां मौजूद मार्शल्स ने उन्हें किसी तरह रोका। इस दौरान उन्होंने गवर्नर पर माइक फेंकने की कोशिश भी की। यही नहीं उन पर कागज के गोले भी फेंके गए। विधायक गवर्नर पर मायावती के साथ नरमी बरतने का आरोप लगा रहे थे। विरोध और हंगामे के बीच गवर्नर ने अपने 71 पेज के अभिभाषण का मिनट भर के भीतर प्रतीक पाठ किया और इसके बाद वह सदन से चले गए।


आगे पढ़ें...

Monday, February 9, 2009

बाफ्टा में भी "जय हो"


  • बाफ्टा अवॉर्ड्स में भी ' स्लमडॉग मिलिनेअर' की धूम
लंदन। गोल्डन ग्लोब में धूम मचा चुकी और ऑस्कर में 10 कैटगिरी में नॉमिनेटिड स्लमडॉग मिलिनेअर की झोली में अवॉर्ड्स के गिरने का सिलसिला जारी है। लंदन में रविवार रात घोषित बाफ्टा अवॉर्ड्स में भी ' स्लमडॉग ' की धूम रही। इस फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डाइरेक्टर और पांच अन्य कैटगिरी के लिए बाफ्टा अवॉर्ड से नवाजा गया।
ए.आर.रहमान के संगीत का जादू बाफ्टा में भी चला। बेस्ट म्यूजिक कैटगिरी का बाफ्टा अवॉर्ड उनके खाते में गया। इसके साथ ही रहमान बॉफ्टा अवॉर्ड पाने वाले पहले भारतीय संगीतकार भी बन गए हैं। इसके अलावा आर. पुकुटी को भी 'स्लमडॉग' के लिए बेस्ट साउंड एडिटिंग कैटिगरी का बाफ्टा अवॉर्ड मिला। स्लमडॉग मिलिनेअर में रहमान के गीत ' जय हो ' को ऑस्कर में भी ऐन्ट्री मिल चुकी है। रहमान गोल्डन ग्लोब में भी इस फिल्म के लिए सम्मानित किए जा चुके हैं। म्यूजिक डाइरेक्टर ए.आर.रहमान ने स्लमडॉग मिलिनेअर को मिले अवॉर्ड को भारत के करोड़ों लोगों को समर्पित किया।


आगे पढ़ें...

मुंबई में प्लेन के आगे आया हेलिकॉप्टर



  • हादसा टला

  • पाइलट कैप्टन एस. एस. कोहली ने इमर्जन्सी ब्रेक लगाकर प्लेन को रोका
मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। प्रेजिडेंट प्रतिभा देवी पाटिल के तीन हेलिकॉप्टरों का एक काफिला अचानक 150 यात्रियों को ले जा रहे इंडियन एयरलाइंस के प्लेन IC 866 के सामने आ गया। प्लेन बस कुछ ही सेकंड्स में टेक ऑफ करने वाला था। पाइलट कैप्टन एस. एस. कोहली ने इमर्जन्सी ब्रेक लगाकर किसी तरह प्लेन को रोका।
जानकारी के मुताबिक प्रेजिडंट प्रतिभा देवी पाटिल, महाराष्ट्र के राज्यपाल ए.सी. जमीर और कुछ अन्य वीआईपी लोगों को ले जा रहे तीन हेलीकॉप्टरों ने मुंबई के नौसैनिक अड्डे कुंजली से उड़ान भरी थी। तीनों हेलिकॉप्टर हवाई अड्डे की ओर चल पड़े। वहां से प्रेज़िडंट को एक समारोह में भाग लेने के लिए वायुसेना के विशेष विमान से गोंदिया जाना था।
मुंबई हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे वायुसेना का विशेष हेलिकॉप्टर उसी रनवे पर उतर गया, जहां से एयर इंडिया के प्लेन आईसी 866 को दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी। प्लेन में 150 पैसिंजर थे। अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया का प्लेन रनवे के नजदीक पहुंचने ही वाला था कि तभी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने हेलिकॉप्टर के बारे में पाइलट को जानकारी दी। प्लेन को रोकने के लिए पाइलट ने इमर्जन्सी ब्रेक लगा दिए। इसे प्लेन के टायर फट गए। हालांकि आधिकारियों का कहना है कि प्रेजिडंट उस हेलिकॉप्टर में सवार नहीं थीं।
प्लेन में सवार एक यात्री ने बताया कि प्लेन के उड़ान भरने में कुछ ही सेकंड बाकी थे, तभी प्लेन के ऊपर से एक हेलिकॉप्टर गुजरा। उसने बताया कि हेलिकॉप्टर को बाकी यात्रियों ने भी देखा। हेलिकॉप्टर पर राष्ट्रीय ध्वज बना था। उसने बताया कि प्लेन को रोकने के लिए पाइलट ने इमर्जन्सी ब्रेक लगाए। डीजीसीए ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच की अध्यक्षता डीजीसीए के जॉयंट डायरेक्टर ए. के. चोपड़ा करेंगे।


आगे पढ़ें...

जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड


बाफ्टा में स्लमडॉग की कामयाबी के बाद लॉस एंजलिस से भारत के लिये एक और अच्छी खबर आई है। यहां आयोजित ग्रैमी अवॉर्ड समारोह में भारतीय तबला नवाज उस्ताद जाकिर हुसैन ने अपने एलबम ' ड्रम प्रॉजेक्ट ' के लिये कंटेम्प्ररी वर्ल्ड म्यूजिक श्रेणी का पुरस्कार अपने नाम कर लिया। हुसैन ने ' ड्रम प्रॉजेक्ट ' में रॉक बैंड डेडके मिकी हार्ट, नाइजीरियाई वादक सिकिरु एदेपोजु और पोर्तो रिको के जैज़ संगीतज्ञ जियोवानी हिडाल्गो के साथ संगीत की रचना की है।
वर्ष 1991 में ड्रम के बाद हुसैन और हार्ट का यह दूसरा संयुक्त एलबम है। ड्रम ने हुसैन को विश्व संगीत श्रेणी में पहला ग्रैमी पुरस्कार दिलाया था। गिटार वादक देवाशीष भट्टाचार्य और शास्त्रीय गायक लक्ष्मी शंकर भी श्रेष्ठ पारंपरिक विश्व संगीत श्रेणी में नामांकित हुए थे पर पुरस्कार दक्षिण अफ्रीका के गायन समूह ब्लैक मोमबाजो को मिला। इस वर्ष पुरस्कार समारोह कुछ नाटकीय रहा क्योंकि जेनिफर हडसन ने अपना पहला ग्रैमी पुरस्कार लेते हुए आंसुओं के साथ अपने दिवंगत परिवार को याद दिया। जेनिफर की मां, भाई और भतीजे की गत वर्ष अक्टूबर में हत्या हो गई थी।


आगे पढ़ें...

Sunday, February 8, 2009

इंग्लैंड की शर्मनाक शिकस्त



  • वेस्टइंडीज के खिलाफ 51 रन पर सिमटे
  • एक इनिंग और २३ रन से पराजित
  • इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर
पेसर जेरोम टेलर (5/11) और फिरकी गेंदबाज सुलेमान बेन (4/31) के जादुई प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में चौथे दिन ही एक पारी और 23 रनों के विशाल अंतर से रौंद दिया। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में केवल 33.2 ओवरों का सामना करते हुए केवल 51 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के 5बल्लेबाज कोई भी रन नहीं बना सके जबकि हरफनमौला खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया।
वेस्टइंडीज के अस्सी के दशक में क्रिकेट जगत पर दबदबे की यादों को ताजा करते हुए इंग्लैंड पर आठ साल बाद जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड पर साल 2000 में जीत दर्ज की थी उसके बाद खेले गए 16 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज टीम जीत के लिए तरस गई थी।


आगे पढ़ें...

Saturday, February 7, 2009

फिरंगियों की जय हो!

एक तरफ़ विजय माल्या के पास अपने भारतीय कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नही हैं तो दूसरी तरफ़ वे क्रिकेट के बाज़ार में एक फिरंगी केविन पीटरसन को 7.55 करोड की रकम देने को तैयार हो गए। हो सकता है उनकी कंपनी (शराब और हवाई ज़हाज़) में काम करने वाले कर्मचारी क्रिकेटर पीटरसन की तरह गोरे चिट्टे न हो लेकिन माल्या साहब यह क्यो भूल गए की आज अगर वे पीटरसन को 7.55 करोड में खरीदने लायक हुए हैं तो केवल अपने देशी कर्मचारियों की वजह से ही जिन्होने उनकी कंपनी को कामयाबियों की बुलंदियों तक पहुचाया।
क्या अब किसी मंदी का असर नही है। या फ़िर वो केवल उनकी कंपनी में काम करने वाले भारतीय कर्मचारियों के लिए ही था। यही नही एक और अंग्रेज क्रिकेटर फ्लिंटाफ को चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इतनी ही कीमत में खरीदा और ये जता दिया की भारतीय चाहे जितने भी योग्य हो अंग्रेजो से उनकी कीमत कम ही रहेगी।
द ग्रेट इण्डियन बाजार-
* 8.47 करोड रूपए खर्च कर चेन्नई सुपर किंग्स रहा पहले स्थान पर
* 8.33 करोड रूपए खर्च कर बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स रहा दूसरे स्थान पर
* 37.25 करोड रूपए सभी फ्रेंचाइजीज ने कुल मिला कर खर्च किए दूसरे संस्करण में
मेरा सवाल - अभी हम गुलाम क्यों नही हैं?


आगे पढ़ें...

Friday, February 6, 2009

पीटरसन व फ्लिंटाफ ने धौनी को पछाड़ा


नई दिल्ली। इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटाफ इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए जिन्हें दूसरे सत्र के लिए हुई नीलामी में करीब सात करोड़ 55 लाख रुपये में खरीदा गया जो पहले सत्र में महेंद्र सिंह धौनी को मिली रकम से करीब डेढ़ करोड़ रुपये अधिक है।
आईपीएल के उद्घाटन सत्र में अंकतालिका में सबसे नीचे रही रायल चैलेंजर्स की टीम ने अपनी कुल रकम 19।5 लाख डालर में से अधिकांश पीटरसन पर खर्च की जिनका बेसप्राइज 13.5 लाख डालर था। इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान फ्लिंटाफ अब धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य होंगे। फ्लिंटाफ और पीटरसन दूसरे सत्र में सिर्फ 21 दिन ही खेल सकेंगे हालांकि उनके अनुबंध दो साल के लिए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जेपी डुमिनी [950000 डालर], बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मशरेफ मुर्तजा [600000 डालर] और दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला टाइरोन हेंडरसन [650000 डालर], श्रीलंका के तेज गेंदबाज थिलन थुसारा [68 लाख रुपये] को भी फ्रेंचाइसी ने हाथों-हाथ लिया।
दूसरी ओर पिछले कुछ महीने में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बादशाहत गंवा चुके आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में किसी ने रुचि नहीं दिखाई। स्टुअर्ट क्लार्क, विकेटकीपर ब्रैड हाडिन और तेज गेंदबाज एश्ले नोफ्के बिक नहीं सके।
अन्य खिलाड़ियों में आस्ट्रेलिया के शान टैट को पिछले चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने 375000 डालर में खरीदा जबकि दक्षिण अफ्रीका के उदीयमान बल्लेबाज जेपी डुमिनी को मुंबई इंडियंस ने 950000 डालर में खरीदा। सबसे ज्यादा हैरानी बांग्लादेश के मुर्तजा को लेकर मची होड़ से हुई। उनका बेसप्राइज 50000 डालर था जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने छह लाख डालर में खरीदा। किंग्स इलेवन पंजाब के साथ करीब आधे घंटे कोलकाता की होड़ लगी रही जिसमें बाजी शाहरुख खान की टीम ने मारी।
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज फिडेल एडव‌र्ड्स को डेक्कन चार्जर्स ने 150000 डालर में खरीदा। इंग्लैंड के ओवैस शाह और पाल कोलिंगवुड को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 275000 डालर में खरीदा।
नीलामी में आस्ट्रेलिया के 18, इंग्लैंड के पांच, श्रीलंका के पांच, न्यूजीलैंड के तीन, दक्षिण अफ्रीका के सात, वेस्टइंडीज के छह और बांग्लादेश के चार खिलाड़ियों की बोली लगनी थी। कुल मिलाकर इंग्लैंड के सभी पांच, वेस्टइंडीज के तीन, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के दो-दो खिलाड़ी बिके जबकि श्रीलंका का एक ही खिलाड़ी बिक सका।


आगे पढ़ें...

Thursday, February 5, 2009

ब्रायन डगलस वेल्स उर्फ़ बॉम्बर वेल्स

इंग्लैंड की ग्लोस्टरशायर और नटिंघमशायर काउंटी की ओर से खेलने वाले क्रिकेटर ब्रायन डगलस वेल्स को उनके डीलडौल के कारण बॉम्बर वेल्स भी कहा जाता था। उन्होंने कभी क्रिकेट को पेशे के तौर पर नहीं लिया। वरिष्ठ क्रिकेट आलोचक माइकल पार्किन्सन के शब्दों में, 'उनके चेहरे पर हमेशा वसंत खिला होता था और आत्मा के भीतर ठहाका।'

वे ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते थे और खासे सफल भी रहे। 1951 से 1965 के दौरान उन्होंने तीन सौ से ऊपर फर्स्ट क्लास मैच खेले और 998 विकेट लिए। ग्लोस्टर में ब्लैकलिस्ट किए गए ट्रेड यूनियन लीडर के घर पैदा हुए इस खिलाड़ी को उनकी गेंदबाजी ने उतनी ख्याति नहीं दिलाई जितनी घटिया बल्लेबाजी और फील्डिंग ने।

उनके बारे में स्टीफन चॉक लिखते हैं, 'बल्लेबाज के तौर पर उन्हें केवल एक शॉट खेलना आता था। वे हर गेंद को घास काटने वाली शैली से मिडविकेट के ऊपर मारने की कोशिश करते थे। कभी उनका बल्ला सही लग जाता था, जो छक्का ही पड़ता था। फील्ड में वे अक्सर बाउंड्री पर खड़ा रहना पसंद करते थे और दर्शकों से बातचीत का लुत्फ उठाते थे। एक बार किसी दर्शक ने उन्हें फील्ड करते समय चाय का प्याला थमा दिया। तभी बल्लेबाज ने गेंद उन्हीं की दिशा में उठाकर मारी। एक हाथ से चाय का प्याला संभालने की और दूसरे से कैच पकड़ने की कोशिश में संजीदगी से मुब्तिला बॉम्बर वेल्स की कहानियां आज भी चाव से सुनाई जाती हैं।

उनसे संबंधित सबसे मशहूर किस्सा अंपायर डिकी बर्ड ने 'फ्रॉम द पविलियन एन्ड' नामक किताब में लिखा है। वे बताते हैं कि बॉम्बर वेल्स ग्यारहवें नंबर पर बैटिंग करने आते थे क्योंकि उसके नीचे कोई जगह नहीं होती। डेनिस कॉम्पटन ने वेल्स की रनिंग बिटवीन द विकेट्स का कुछ इस तरह वर्णन किया था, 'जब वह यस कहते तो समझिए वह आगामी बातचीत की भूमिका भर बांध रहे हैं।' यह बात दीगर है कि स्वयं कॉम्पटन भी बदनाम रनर थे और उनके बारे में कहा जाता था कि 'यस' कहने के बाद सामने वाले खिलाड़ी से 'ऑल द बेस्ट' कहना नहीं भूलते थे।

एक बार यही दोनों विकेट पर थे। दोनों घायल हो गए। दोनों ने रनर मंगा लिए। स्ट्राइक बॉम्बर के पास था और शॉट मारने के बाद वे रनर को भूल गए। यही बात कॉम्पटन के साथ हुई। जाहिर है दोनों रनर्स भी दौड़ रहे थे। पहला रन जैसे-तैसे बन गया तो दूसरे की पुकार लगी। 'यस' 'नो' की चीख पुकार के बीच जब अंतत: पिच पर पागलपन समाप्त हुआ, चारों खिलाड़ी एक ही एन्ड पर थे। सारा दर्शक समूह हंसी से दोहरा हो गया था और यही हाल फील्डर्स का भी था। ऐसे में एक युवा फील्डर ने दूसरे एन्ड पर विकेट उखाड़ दिए। एलेक स्केल्डिंग मैच में अंपायरिंग कर रहे थे। वे चारों के पास पहुंचे और बोले, 'तुम कम्बख्तों में से एक आउट है, कौन आउट है मुझे पता नहीं। खुद ही फैसला कर लो और जाकर अभागे स्कोरर्स को बता आओ!'


आगे पढ़ें...

Tuesday, February 3, 2009

..जब भूपति ने सानिया को दिया धोखा


टेनिस जगत में सनसनी मचाने वाली हैदराबादी बाला सानिया मिर्जा आस्ट्रेलियाई ओपन में अपने जोड़ीदार महेश भूपति से रूठी हुई हैं। दरअसल सानिया को इस बात का मलाल है कि भूपति उन्हें 'स्लमडाग मिलियनेयर' फिल्म दिखाने नहीं ले गए।
वैसे सानिया ने आस्ट्रेलिया ओपन के अपने इस जोड़ीदार की जमकर प्रशंसा की। आस्ट्रेलियन ओपन का मिक्स डबल्स का खिताब जीतने के बाद सानिया की नजरें अब फ्रेंच ओपेन पर टिकी हैं।
भारत की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया की तीव्र इच्छा थी कि वह कई पुरस्कार जीत चुकी आस्कर के लिए नामांकित फिल्म स्लमडाग मिलेनियर, मगर भूपति उन्हें साथ ले जाने के बजाय अपने साथी रोहन बोपन्ना के साथ यह फिल्म देखने चले गए। सानिया ने मंगलवार को यहां इस बात को शिकायत भरे लहजे में कहा कि महेश व रोहन ने मेरे साथ धोखा किया और दोनों यह फिल्म देखने चले गए।


आगे पढ़ें...

शिल्पा शेट्टी ने भी आईपीएल में खेला दांव


आईपीएल चैंपियन राजस्थान रॉयल्स में लगाया पैसा
बॉलिवुड स्टार प्रीति जिंटा और शाहरुख खान के बाद शिल्पा शेट्टी ने भी आईपीएल में दांव खेला है। शिल्पा ने आईपीएल चैंपियन राजस्थान रॉयल्स में पैसा लगाया है। गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम को एमर्जिंग मीडिया समूह प्रमोट कर रहा है। शिल्पा शेट्टी और लंदन में रहने वाले उनके पार्टनर राज कुंद्रा ने एमर्जिंग मीडिया टीम का हिस्सा बनने की इच्छा जताई थी।
दोनों ने आखिरकार डील साइन कर दी है, जिसके मुताबिक दोनों ने टीम में 11 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है आईपीएल के पहले सीज़न में शिल्पा शेट्टी विजय माल्या की बेंगलुरू रॉ़यल चैलेंजर्स को सपोर्ट करती हुई दिखीं थीं। लेकिन इस बार शिल्पा राजस्थान रॉयल्स के लिए चिअर करती हुई दिखेंगी। राजस्थान रॉयल्स पिछले बार चैंपियन तो बनी थी, लेकिन मैदान के बाहर वह लोगों के बीच उतना उत्साह पैदा नहीं कर पाई थी, जितना धमाल शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स या विजय माल्या की बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स ने किया था। लेकिन शिल्पा शेट्टी के आ जाने के बाद से यह कमी दूर होने की उम्मीद है।


आगे पढ़ें...

Sunday, February 1, 2009

सानिया-भूपति बने मेलबर्न के महारथी






  • आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल खिताब जीता
  • एंडी राम और नताली डेची को हराया
मेलबर्न। महेश भूपति और सानिया मिर्जा की भारतीय जोड़ी ने एक साथ पहला ग्रैंड स्लैम जीतते हुए रविवार को आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल फाइनल में एंडी राम और नताली डेची को सीधे सेटों में हरा दिया। भारत की वाइल्ड कार्डधारी जोड़ी ने एकतरफा मुकाबले में इजराइल के राम और फ्रांस की डेची को 55 मिनट के भीतर 6-3, 6-1 से शिकस्त दी।
यह भूपति का सातवां मिश्रित युगल और कुल 11वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल में यह उनकी दूसरी खिताबी जीत है। उन्होंने 2006 में मार्टिना हिंगिस के साथ खिताब जीता था। सानिया का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। इस जीत से दोनों को एक लाख 34 हजार 460 डालर मिले है।
खिताबी मुकाबले में भूपति ने दमदार सर्विस बेहतरीन बैकहैंड तथा फोरहैड का प्रदर्शन किया। सानिया ने भी फोरहैड पर अच्छे शॉट लगाए। चौथे गेम में हालांकि सानिया की सर्विस टूटने से राम और डेची ने स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया। लेकिन फ़िर भूपति और सानिया ने जल्दी ही लय पकड़ी और डेची की सर्विस तोड़कर 4-3 की बढ़त कायम कर ली। इसके बाद राम की सर्विस पर फोरहैड पर वाली लगाते हुए सानिया ने अपनी सर्विस बरकरार रखते हुए सेट जीत लिया। बढ़त बनाने के बावजूद भारतीयों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर कोई रहम नहीं दिखाया और दूसरा सेट आसानी से जीत लिया।


आगे पढ़ें...

अंतरिम बजट 16 फरवरी को

चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी

चुनावी साल होने के कारण इस साल पूर्ण बजट की बजाय 16 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। पूर्ण बजट के ठीक एक दिन पहले जारी की जाने वाली आर्थिक समीक्षा भी इस बार नहीं आएगी।
वर्ष 2004 में तत्कालीन राजग सरकार ने भी ऐसा ही कदम उठाया था, जिसके चलते इस साल आम बजट फरवरी के बजाय एक जुलाई को पेश किया गया था। केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन [यूपीए] सरकार का कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है। इसको देखते हुए मनमोहन सरकार ने भी फरवरी में अंतरिम बजट पेश करने की योजना बनाई है। आम चुनाव के बाद जब नई सरकार सत्ता में आएगी तो वह नया बजट पेश करेगी और उसके साथ ही आर्थिक समीक्षा भी जारी होगी।

पूर्व वित्ता मंत्री पी. चिदंबरम को गृहमंत्री बनाए जाने के बाद वित्ता मंत्रालय का कार्यभार प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के पास था। मनमोहन की बाइपास सर्जरी के चलते फिलहाल यह दायित्व विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी संभाल रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि मुखर्जी ही 16 फरवरी को सुबह 11 बजे संसद में बजट भाषण पढ़ेंगे और इससे संबंधित सभी दस्तावेज सदन में रखेंगे।


आगे पढ़ें...