Sunday, January 18, 2009

ओबामा की टीम में 2 भारतीय और !

अमेरिका की नई बराक ओबामा की टीम में भारतीय मूल के सोनल शाह, अंजन मुखर्जी और पराग मेहता जैसे तमाम नामों के बाद एक और पद के लिए दो भारतीय दौड़ में हैं। जबकि न्यूरोसर्जन संजय गुप्ता को पहले ही टीम में शामिल होने की पेशकश की जा चुकी है। फिलहाल सीटीओ पद के लिए भी दो भारतीय दौड़ में शामिल हैं।
ओबामा प्रशासन में नए सृजित किए गए पद फेडरल चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के लिए भारतीय मूल की पद्मश्री वारियर और विवेक कुंद्रा के नाम सबसे आगे है। पद्मश्री सिलिकान वैली नेट्वर्किंग सिस्को सिस्टम्स की मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) हैं, जबकि कुंद्रा वाशिंगटन डीसी प्रशासन में सीटीओ हैं। सरकार द्वारा गठित इस नए संभाग की कार्यशैली के बारे में न तो ओबामा की टीम और न ही कुंद्रा और वारियर ने कोई जानकारी दी है। लेकिन माना जा रहा है कि ओबामा जल्द ही सीटीओ का चयन कर लेंगे।
पद्मश्री वारियर
जन्म : आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में

  • उम्र : ४६
  • आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई के बाद कॉर्नवैल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की।
  • मोटोरोला में २३ साल का कैरियर
  • पद्मश्री काफी दिन शिकागो में रहीं, जहां ओबामा ने कई साल रहकर अपना राजनीतिक आधार बनाया।
**************************************
विवेक कुंद्रा
जन्म : नई दिल्ली
उम्र : ३३
  • परवरिश तंजानिया में हुई। जब ११ साल के थे तो परिवार मैरीलैंड चला गया। पढ़ाई भी मैरीलैंड से की।
  • वाशिंगटन आने से पहले कुंद्रा वर्जीनिया कॉमनवेल्थ में वाणिज्य एवं तकनीकी सहायक मंत्री थे। यहां उन्होंने प्रशासन के फैसलों में जनता की भूमिका बढ़ाने के लिए एक वेबसाइट तैयार की थी।
  • कुंद्रा ओबामा की ट्रांजीशन टीम को तकनीकी मामलों में सलाह देते हैं।
**************************
ओबामा की टीम में भारतीय
सोनल शाह : सत्ता हस्तांतरण कार्यक्रम के निगरानी बोर्ड की सदस्य
प्रीता बंसल : सॉलीसीटर जनरल का पद
अंजन मुखर्जी : अंतरराष्ट्रीय व्यापार समीक्षा एजेंसी के सदस्य
पराग मेहता : आंतरिक मामलों से संबंधित विभाग के डिप्टी डायरेक्टर
निक राठौड़ : आंतरिक मामलों से संबंधित विभाग के डायरेक्टर
आरती राय : विज्ञान, तकनीकी, अंतरिक्ष और कला की समीक्षा टीम में सदस्य
रचना भौमिक : राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के सदस्य
सुभाश्री रामनाथन : राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के सदस्य
नताशा बिलिमोरिया : राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के सदस्य
पुनीत तलवार : राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के सदस्य
संजय गुप्ता : सर्जन जनरल पद की पेशकश

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।