मुंबई : मुंबई हमलों में गिरफ्तार आतंकवादी अजमल आमिर कसब को यह पता नहीं है कि पाकिस्तान ने उसे अपना नागरिक मानने से इनकार कर दिया है। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के मुताबिक, कसब ने हमसे अपने उस खत के बारे में पूछा है, जिसमें उसने पाकिस्तान से कानूनी मदद मांगी थी। हमने उसे बताया है कि प्रक्रिया चल रही है।
कसब को पाकिस्तान में हो रही गतिविधियों की जानकारी नहीं है। वह नहीं जानता कि ठोस सबूत न होने का बहाना बनाकर पाकिस्तान ने उसे अपना नागरिक मानने से इनकार कर दिया है।
उधर जेल अधिकारियों का कहना है कि कसब को अपनी करतूत पर कोई अफसोस नहीं है। उसे भरोसा है कि उसने जो किया, ठीक किया। कसब ने पाकिस्तान को लिखे खत में कहा था कि मैं और मेरा साथी पाकिस्तानी हैं, इसलिए पाकिस्तानी उच्चायोग मेरे साथी आतंकवादी इस्माइल का शव अपनी कस्टडी में ले।
Tuesday, January 6, 2009
पाक के इनकार से कसब अनजान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।