Saturday, January 10, 2009

पाक के खिलाफ इजरायल जैसी कार्रवाई नहीं


नई दिल्ली। मुंबई आतंकी हमले के मद्देनजर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ इजरायल जैसी कार्रवाई करने से इनकार करते हुए कहा कि दोनों की स्थितियां तुलनात्मक नहीं हैं।
विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि हालांकि अगर पाकिस्तान आतंकवाद को समाप्त करने की मांग पर अमल नहीं करता है तो भारत अपनी भविष्य की कार्रवाई तय करेगा। मुखर्जी ने कहा कि मैं [इजरायली कार्रवाई] इससे सहमत नहीं हूं। क्योंकि यह पूरी तरह गलत है। इस स्थिति की उससे कोई तुलना नहीं है। उनसे यह सवाल किया गया था कि जब इजरायल हमास के खिलाफ गाजा पट्टी में कार्रवाई कर सकता है तो पाकिस्तान के खिलाफ भारत ऐसा विकल्प क्यों नहीं अपना सकता
उन्होंने कहा कि मैंने कभी जा कर पाकिस्तान की किसी भूमि पर कब्जा नहीं किया जैसा कि इजरायल ने [फिलस्तीन में] किया है। अत: इन दोनों स्थिति में तुलना नहीं की जा सकती है। साथ ही उन्होंने सभी विकल्प खुले रखने की बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान से भारत उम्मीद करता है कि वह मुंबई में आतंकी हमला करने वालों के तार अपने देश से जुड़े होने के सबूतों को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई करे।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।