एयर होस्टेसेस के लिए सिर्फ वजन को काबू में रखना ही जरूरी नहीं है। उनके चेहरे पर आए मुंहासे भी उन्हें जमीन पर उतार सकते हैं।
एक एयरलाइन अधिकारी के अनुसार अगर किसी फ्लाइट अटेंडंट के चेहरे पर तीन से अधिक मुंहासे हैं तो वह मुश्किल में पड़ सकती है या पड़ सकता है। यहां तक कि उसकी नौकरी भी जा सकती है। अधिकारी ने बताया कि मुंहासों को खत्म करने के लिए वक्त दिया जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो तीन महीने के लिए उस फ्लाइट अटेंडंट की नौकरी जा सकती है।
अधिकारी कहता है कि अगर आप अपनी त्वचा की देखभाल नहीं करते तो फ्लाइट अटेंडंट बनने का सपना न रखिए। उन्होंने कहा कि हम युवाओं को लिक्विड साबुन इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। लिक्विड साबुन से त्वचा अच्छी रहती है। त्वचा का रंग और बनावट दुरुस्त रहती है।
एक अन्य एयरलाइन के अधिकारी ने बताया कि शरीर का वजन व्यक्ति के कद के अनुपात में होना चाहिए। पुरुष पांच फुट छह इंच और महिलाएं पांच फुट चार इंच से कम लंबाई की नहीं होनी चाहिए। इस तरह फ्लाइट अटेंडंट को अपनी डाइट के बारे में काफी सतर्क रहना चाहिए। शरीर का वजन उनकी नौकरी से जुड़ा होता है। अटेंडंट को हर दो महीने में अपना वजन तौलना चाहिए। फ्लाइट अटेंडंट जेम्स मार्क कहते हैं कि हम कुछ भी खा सकते हैं। लेकिन अगर हम अपने खान-पान का ध्यान नहीं रखते तो इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है।
Thursday, January 8, 2009
मुंहासे भी छीन सकते हैं नौकरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।