Thursday, January 1, 2009

गजनी ने शाहरुख को पीछे छोड़ा



  • 5 दिन में पार किया अरब का आंकड़ा
  • भारत के बाहर 19 करोड़ कमाए
ताजा ब्लॉक बस्टर गजनी ने महज 5दिनों में एक अरब रुपये की कमाई करके बॉलिवुड के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए है। भारत के बाहर भी इसने 19 करोड़ रुपये कमाए हैं। गजनी 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इस हिसाब से उसे सिल्वर स्क्रीन पर एक हफ्ता भी नहीं हुआ है।
ऐसे में जब चारों तरफ मंदी का रोना रोया जा रहा है बॉलिवुड के लिए यह खबर राहत की सांस है। आमिर खान और असिन की जोड़ी के कमाल से बॉक्स ऑफिस पर अंधाधुंध पैसा बरसा है। आमिर खान का कहना था , मैं बहुत खुश हूं और दर्शकों का शुक्रगुजार हूं कि उन्हें फिल्म पसंद आई। मेरे लिए खुशी की यह बात है कि हम लोगों ने जो कड़ी मेहनत की वह कामयाब हुई।
गौरतलब है कि इसी माह रिलीज हुई शाहरुख खान की ' रब ने बना दी जोड़ी ' भी सुपर-डुपर हिट रही। इसने यशराज बैनर की पिछली सारी फिल्मों की कमाई के रेकॉर्ड तोड़ दिए। मगर ' गजनी ' उससे भी आगे निकल गई। पहले सप्ताह ' रब ने... ' की कमाई थी 60 करोड़ रुपए , जबकि ' गजनी ' महज पांच दिनों में एक अरब का आंकड़ा पार कर चुकी है।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।