Friday, January 2, 2009

आईसीसी हाल ऑफ फेम लांच


55 पूर्व खिलाड़ियों के साथ गावस्कर, कपिल व बेदी शामिल




सिडनी। भारत के तीन महान क्रिकेटरों कपिल देव, सुनील गावस्कर और बिशन सिंह बेदी को आईसीसी के सहस्त्राब्दि समारोह के तहत पहले हाल ऑफ फेम में 55 पूर्व खिलाड़ियों के साथ शामिल किया गया है। मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम लांच करते हुए कहा, 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर संघों के महासंघ [फिका] के साथ शुरू की गई इस पहल से खेल को अपने महान खिलाड़ियों को सम्मानित करने का मौका मिलेगा।
गावस्कर ने कहा, 'आईसीसी द्वारा सम्मानित किया जाना और वह भी उसके सहस्त्राब्दि वर्ष में गौरव की बात है। यह बड़ी उपलब्धि है और मैं आभारी हूं कि सर डान ब्रैडमेन और सर गैरी सोबर्स जैसे खिलाड़ियों के साथ मेरा नाम शामिल किया गया।'
  • आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रोडने मार्श पहले हाफ ऑफ फेमर बने।
आईसीसी की आज शुरू हुई नई सहस्त्राब्दि वेबसाइट कैच द स्पिरिट डाटकाम पर इन 55 हाल ऑफ फेमर के कैरियर के आंकड़े और आत्मकथा मिल जाएगी। इस साल से प्रत्येक वर्ष एलजी आईसीसी पुरस्कार समारोह के दौरान नए हाल ऑफ फेमर चुने जाएंगे।
आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम इस प्रकार है: सिडनी बार्नेस, बिशन बेदी, एलेक बेडसर, रिची बेनो, एलेन बार्डर, इयान बाथम, ज्यौफ्री बायकाट, डोनाल्ड ब्रैडमेन, ग्रेग चैपल, इयान चैपल, डेनिस कांप्टन, कोलिन काउड्रे, कपिल देव, सुनील गावस्कर, लांस गिब्स, ग्राहम गूच, डेविड गावर, डब्ल्यूसी ग्रेस, टाम ग्रावेनी, गार्डन ग्रीनिज, रिचर्ड हैडली, वाल्टर हामंड, नील हार्वे, रान हेडली, जैक हाब्स, माइकल होल्डिंग, लेनार्ड हटन, रोहन कंहाई, इमरान खान, एलेन नाट, जिम लेकर, हारोल्ड लार्वुड, डेनिस लिली, रे लिंडवाल, क्लाइव लायड, हनीफ मोहम्मद, राडने मार्श, मैल्कम मार्शल, पीटर मे, जावेद मियांदाद, कीथ मिलर, बिली ओरिली, ग्रीम पोलाक, विलफ्रेड रोड्स, बैरी रिच‌र्ड्स, विवियन रिच‌र्ड्स, एंडी राब‌र्ट्स, गैरी सोबर्स, ब्रायन स्टाथम, फ्रेड टूमैन, डेरेन अंडरवुड, क्लाइडे वालकाट, एवर्टन वीक्स, फ्रेंक वूली और फ्रेंक वारेल।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।