लंदन। भारत के चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने कहा कि भारत में आम चुनाव इस साल अप्रैल-मई में होंगे। कुरैशी ने मंगलवार शाम यहां इंडिया हाउस में जे एंड के इलेक्संस 2008 विषय पर व्याख्यान के बाद कहा कि चुनाव आयोग ने अभी अंतिम तिथि पर चर्चा नहीं की है, लेकिन ये आठ अप्रैल से 15 मई के बीच होंगे। इस अवसर पर ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त शिव शंकर मुखर्जी भी मौजूद थे।
कुरैशी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दौरान आई दिक्कतों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रतिकूल हालातों के बावजूद 61.5 प्रतिशत मतदान का होना दर्शाता है कि चुनाव कराने का फैसला सही था। उन्होंने इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि दुनिया में भारत ही ऐसा देश है जहां इतने बडे़ पैमाने पर मतदान मशीनों का इस्तेमाल होता है।
कुरैशी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दौरान आई दिक्कतों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रतिकूल हालातों के बावजूद 61.5 प्रतिशत मतदान का होना दर्शाता है कि चुनाव कराने का फैसला सही था। उन्होंने इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि दुनिया में भारत ही ऐसा देश है जहां इतने बडे़ पैमाने पर मतदान मशीनों का इस्तेमाल होता है।
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।