अमेरिकी जेल से फरार अल कायदा के एक कमांडर ने गजा पर इस्राइल के हमले का बदला लेने के लिए मुस्लिमों से पश्चिमी और अरब राष्ट्रों की राजधानियों पर हमले की अपील की है। चरमपंथियों की वेबसाइट पर जारी विडियो संदेश में अबू याहया अल लिबी ने गजा पर इस्राइल के तीन सप्ताह तक चले हमले की पश्चिमी देशों और अरब नेताओं द्वारा निंदा करने में विफल रहने के कारण मुस्लिमों से हमले शुरू करने को कहा है। वर्ष 2005 में अबू याहया अफगानिस्तान स्थित बगराम जेल से फरार हो गया था। अल कायदा द्वारा अक्सर प्रयोग में आने वाली वेबसाइट पर भेजे गए आधे घंटे के इस विडियो की विश्वसनीयता अभी प्रमाणित की जानी है।
Friday, January 23, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।