Tuesday, January 20, 2009

ओबामा के लिए आलीशान कैडिलैक कार


बराक ओबामा आज २० जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इस मौके पर परेड में दिखेगी यह शानदार कैडिलैक कार। अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए नई गाड़ी को इसी तरह पेश करने की परंपरा रही है। इस कैडिलैक लिमोजिन को बनाया है जनरल मोटर्स ने। कार वाकई खास है। सुरक्षा के मामले में इसका जवाब नहीं है। साथ ही इस पर लगी अमेरिकी राष्ट्रपति की मुहर इसे अलग बनाती है।
एक ऑफिसर के मुताबिक इस गाड़ी के सुरक्षा उपकरणों के बारे में तो ज्यादा नहीं बता सकते, पर यह सबसे आधुनिक और तकनीकी रूप से अडवांस गाड़ी है। इसमें बुलेट प्रूफ शीशा, आर्मर्ड बॉडी, ऑक्सीजन सप्लाई होने के साथ केमिकल हमले से बचने की भी व्यवस्था है।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।