Wednesday, January 28, 2009

सानिया-भूपति सेमीफाइनल में


ऑस्ट्रेलियन ओपन में सानिया मिर्जा और महेश भूपति की जोड़ी का शानदार अभियान जारी है। दोनों की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। बुधवार को इस जोड़ी ने कनाडा के अलेक्सांद्रा वोजनैक और डेनियल नेस्टर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दोनों यह मैच ६-३ और ६-४ से जीत लिया। भूपति-सानिया की जोड़ी को इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में कोई भी वरीयता नहीं मिली थी। लेकिन इस बार साल के पहले ग्रैंड स्लैम में दोनों का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। दोनों ने क्वॉर्टर फाइनल में अनाटेसिया रोडिनोवा और स्टीफन हस को ६-१ और ६-२ से सीधे सेटों में हराया था।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।