Wednesday, January 28, 2009

वनडे में तेरह हजारी बने जयसूर्या


भारत के खिलाफ पहले मैच में शतकीय पारी के साथ ही श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ संत जयसूर्या वनडे क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 14वें ओवर में ईशांत की गेंद पर अपना 37वां रन बनाने के साथ ही वनडे क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे कर लिए। अपनी इस उपलब्धि का जश्न उन्होंने शतकीय पारी मनाया। जयसूर्या ने 428 मैचों में 32.83 की औसत से 13070 रन बना लिए हैं। वहीं तेंदुलकर ने 421 वनडे मैचों में करीब 44 की औसत से 16432 रन अपने नाम कर लिए हैं।

  • वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरा नंबर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का है जिन्होंने 378 मैचों में 11739 रन बनाए।
  • भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली [311 मैचों में 11363 रन] और आस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान रिकी पोंटिंग [305 मैचों में 11315 रन] क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
  • जयसूर्या 39 बरस 212 दिन की उम्र में वनडे शतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर भी बने। पिछला रिकार्ड ज्याफ बायकाट के नाम था जिन्होंने 1979 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 बरस 51 दिन की उम्र में 105 रन बनाए थे।
  • सचिन और जयसूर्या दोनों ने अपना एकदिवसीय कैरियर आठ दिन के अंतराल में दिसम्बर 1989 में शुरु किया था लेकिन सचिन ने जहां 13 हजार रन तक पहुंचने में 14वर्ष और 89 दिन का समय लगाया वहीं जयसूर्या को इस आंकडे तक पहुंचने में 19वर्ष से अधिक का समय लग गया।
  • जयसूर्या ने 1996 के विश्व कप में विस्फोटक बल्लेबाजी को नया आयाम दिया था। उसके बाद से उनकी ऐसे बल्लेबाज के रुप में पहचान बन गई जो विपक्षी गेंदबाजों की गेंदों की बखिया उधेर कर रख देते हैं।
  • जयसूर्या ने 2006 में संन्यास लेने का फैसला किया। लेकिन उन्होंने तत्काल ही इसे वापस भी ले
  • जयसूर्या ने वेस्ट इंडीज में 2007 में हुए विश्व कप में 38 वर्ष की उम्र होने के बावजूद 467 रन बनाए। वह सितम्बर 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुए २०-20विश्व कप में सबसे बुर्जुग खिलाडी थे।
  • जयसूर्या ने 2007-08 में कैंडी में इंग्लैड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। उन्होंने अपनी आखिरी टेस्ट पारी में 78 रन बनाए थे।
  • जयसूर्या ने अपने 110 टेस्ट के कैरियर में 14 शतकों और 31 अर्धशतकों की मदद से 6973 रन बनाए।
  • आईपीएल के पहले टूर्नामेंट में उन्होंने 514 रन बनाये। श्रीलंका के खेल मंत्री कें सीधे हस्तक्षेप के बाद जयसूर्या को एशिया कप के लिए टीम में चुन लिया गया।
  • एशिया कप के फाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ 125 रन ठोके और श्रीलंका को खिताबी जीत दिलाई।
  • गत वर्ष जुलाई में बनाए इस शतक के लगभग छह महीने बाद जाकर जयसूर्या ने अपना 28 वां वनडे शतक बनाया।
  • जयसूर्या वनडे में 13 हजार रन बनाने के अलावा इस मैच से पहले तक 311 विकेट भी ले चुके है।
  • जयसूर्या अवपे कैरियर में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा सफल रहे हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने 80 मैचों में 2633 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 79 मैचों में 2466 रन बनाए हैं।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।