- आलोचना से आजिज आकर लिया सन्यास
- आस्ट्रेलिया के सबसे सफल सलामी बल्लेबाज रहे
आस्ट्रेलिया के सबसे सफल सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने आखिरकार मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। पिछले कुछ समय से खराब फार्म को लेकर लगातार आलोचना से आजिज आकर हेडन ने यह फ़ैसला लिया।
हेडन ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, 'मैं आज क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करता हूं। यह अपने जीवन के अगले चरण की ओर देखने का समय है। मैंने हर उस बच्चे का सपना जिया है जिसने कभी भी बल्ला और गेंद उठाई होगी। आस्ट्रेलियाई टीम का सदस्य बनना फक्र की बात है जिसे मैं कभी भुला नहीं सकूंगा।'
हेडन ने अपना पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1993-94 में खेला लेकिन वह टीम के नियमित सदस्य 2000 में बने। उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 50.73 की औसत से 8625 रन बनाए जो आस्ट्रेलिया के किसी भी सलामी बल्लेबाज के लिए सर्वोच्च है। हेडन ने अपने कैरियर में 30 टेस्ट शतक जमाए और उनसे ज्यादा शतक आस्ट्रेलिया में सिर्फ रिकी पोंटिंग और स्टीव वा के नाम है। दो विश्व कप खेल चुके हेडन ने एक दिवसीय क्रिकेट में 161 मैचों में 43.80 की औसत से 6133 रन बनाए जिसमें दस शतक शामिल है।
हेडन ने कहा, 'मैं एशेज के बाद क्रिकेट को अलविदा कहना चाहता था। इसके बावजूद मुझे अपने फैसले पर खेद नहीं है। मुझे कोई मलाल या डर नहीं है। मैंने अपनी ओर से हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश की है। इसके लिए मैं अपने साथी खिलाड़ियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं।'
सम्मान
Allan Border Medal - २००२
Test Player of the Year - २००२
Wisden Cricketer of the Year २००३
ICC One-Day Player of the Year २००७
One-Day International Player of the Year - 2008
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।