Thursday, January 22, 2009

25 दिन तक आइसबॉक्स में तैरते रहे


म्यामार के दो युवक 25 दिन तक आइसबॉक्स में समुद्र में तैरते रहे। ऑस्ट्रेलियाई मेरिटाइम सेफ्टी ऑथॉरिटी के प्रवक्ता के मुताबिक दोनों की उम्र लगभग 20 साल है। उन्हें ऑस्टेलिया के उत्तर में शनिवार को केप यॉर्क सीमा पर हवाई गश्त के दौरान आइसबॉक्स में पाया गया।

दोनों लोगों ने बताया कि वह 13 मीटर लंबी एक थाई नौका में सवार थे जो क्रिसमस के दो दिन पहले गहरे सागर में डूब गई। इमर्जंसी हेलिकॉप्टर के पायलट ने संवाददाताओं को बताया कि आइसबाक्स से निकाले जाने के बाद दोनों दो - दो लीटर पानी कुछ ही सेकंड में पी गए। उन्होंने बताया कि उनके पैर का कुछ हिस्सा खराब हो गया था . फर्स्ट ऐड देने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में दाखिल करा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।