Friday, January 30, 2009

विलियम्स बहनों ने जीता युगल खिताब


आस्ट्रेलियन ओपन में महिलाओं के युगल मुकाबले का खिताब अमेरिका की वीनस विलियम्स और सेरेना विलियम्स की जोडी ने जीत लिया है। "आस्ट्रेलियन ओपन डॉट कॉम" के मुताबिक शुक्रवार को खेले गए फाइनल में विलियम्स बहनों ने जापान की आई सुगियामा और स्लोवाकिया की डेनियाला हंतुकोवा की जोडी को 6-3, 6-3 से हरा दिया।
मेलबर्न में 75 मिनट तक चले इस मुकाबले में विलियम्स बहनों की जोडी ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा। पहले सेट में दोनों ने शानदार खेल दिखाते हुए इसे बडी आसानी से 6-3 से अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में सुगियामा और हंतुकोवा की जोडी ने मैच में वापसी करने की भरपूर कोशिश की लेकिन विलियम्स बहनों ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। दूसरा सेट भी 6-3 से अपने नाम कर वीनस और सेरेना ने खिताब पर कब्जा जमा लिया।उल्लेखनीय है कि विलियम्स बहनों का यह आठवां ग्रैंडस्लैम खिताब है। इसके साथ ही विलियम्स बहनों ने ग्रैंड स्लेम के फाइनल में पहुचकर न हारने का अपना रिकॉर्ड बरक़रार रखा है।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।