Monday, February 9, 2009

जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड


बाफ्टा में स्लमडॉग की कामयाबी के बाद लॉस एंजलिस से भारत के लिये एक और अच्छी खबर आई है। यहां आयोजित ग्रैमी अवॉर्ड समारोह में भारतीय तबला नवाज उस्ताद जाकिर हुसैन ने अपने एलबम ' ड्रम प्रॉजेक्ट ' के लिये कंटेम्प्ररी वर्ल्ड म्यूजिक श्रेणी का पुरस्कार अपने नाम कर लिया। हुसैन ने ' ड्रम प्रॉजेक्ट ' में रॉक बैंड डेडके मिकी हार्ट, नाइजीरियाई वादक सिकिरु एदेपोजु और पोर्तो रिको के जैज़ संगीतज्ञ जियोवानी हिडाल्गो के साथ संगीत की रचना की है।
वर्ष 1991 में ड्रम के बाद हुसैन और हार्ट का यह दूसरा संयुक्त एलबम है। ड्रम ने हुसैन को विश्व संगीत श्रेणी में पहला ग्रैमी पुरस्कार दिलाया था। गिटार वादक देवाशीष भट्टाचार्य और शास्त्रीय गायक लक्ष्मी शंकर भी श्रेष्ठ पारंपरिक विश्व संगीत श्रेणी में नामांकित हुए थे पर पुरस्कार दक्षिण अफ्रीका के गायन समूह ब्लैक मोमबाजो को मिला। इस वर्ष पुरस्कार समारोह कुछ नाटकीय रहा क्योंकि जेनिफर हडसन ने अपना पहला ग्रैमी पुरस्कार लेते हुए आंसुओं के साथ अपने दिवंगत परिवार को याद दिया। जेनिफर की मां, भाई और भतीजे की गत वर्ष अक्टूबर में हत्या हो गई थी।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।