Wednesday, December 31, 2008

सानिया की सिक्यूरिटी वापस


* पिछले कई महीनों से बकाया सिक्यूरिटी बिल जमा नहीं कराए
* कम से कम 2 लाख रुपए के हैं बिल
* हैदराबाद सिक्यूरिटी विंग कई बार लिखी चिट्ठी
* रिवन्यू रिकवरी ऐक्ट के तहत हो सकती है कार्यवाही
हैदराबादः टेनिस स्टार सानिया मिर्जा एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्हें रिवन्यू रिकवरी ऐक्ट के तहत कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि कई बार कहने के बावजूद भी उन्होंने अपने सिक्यूरिटी बिल जमा नहीं कराए हैं। पिछले कई महीनों से बकाया कम से कम 2 लाख रुपए के सिक्यूरिटी बिल को जमा कराने के लिए हैदराबाद सिक्यूरिटी विंग ने उन्हें कई बार चिट्ठी भी लिखी, लेकिन अभी तक बिल अदा नहीं किए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर बी. प्रसाद राव ने मंगलवार को मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा- हम जानते हैं सानिया काफी व्यस्त रहती हैं और अक्सर वह किसी वर्ल्ड टूर पर होती हैं, लेकिन हमने उन्हें काफी वक्त दिया और कई बार नोटिस और रिमाइंडर्स भी भेजे। उन्होंने कहा- रकम वसूली के कई तरीकें हैं। रिवन्यू रिकवरी ऐक्ट के तहत कार्यवाही की जा सकती है। सानिया पर 2 लाख रुपए बकाया हैं। बकाया बिल न चुकाने के कारण पुलिस ने सानिया से सिक्यूरिटी भी वापस ले ली। गौरतलब है कि सानिया ने हैदराबाद पुलिस से सिक्यूरिटी की मांग की थी। उन्हें दो शिफ्ट गनमैन मिले हुए थे जो अलग-अलग शिफ्ट में तैनात रहते थे। इसके लिए सानिया को 25 हजार रुपए महीना चुकाना होता था। लेकिन करीब 9 महीने तक सिक्यूरिटी की सुविधा का फायदा उठाने के बावजूद उन्होंने बिल नहीं चुकाया जिसके चलते उनकी सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड्स को हटा लिया गया है। पुलिस कमिश्नर राव ने कहा- सिक्यूरिटी रिव्यू कमिटी ने उनकी सुरक्षा का जायजा लेने के बाद यह फैसला लिया कि उनकी जान को किसी तरह का खतरा नहीं है इसलिए सुरक्षा वापस ली जा सकती है। वहीं दूसरी ओर पुलिस बकाया रकम की वसूली के लिए रिवेन्यू रिकवरी ऐक्ट के तहत कार्यवाही कर सकती है। (जिसका मतलब है कि पुलिस उनकी किसी संपत्ति को जब्त भी कर सकती है।) इस पूरे मामले पर सानिया को ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।