रिऐलिटी शो 'बिग बॉस' में इन दिनों सभी की निगाहें राहुल महाजन पर टिकी हैं। दर्शकों के अलावा सट्टा बाजार में भी सभी की नजर उन्हीं पर है। बाजार में राहुल पर लगभग 80 करोड़ रुपये दांव पर लगे हैं। अगस्त से शुरू हुए रिऐलिटी शो 'बिग बॉस' में राहुल समेत छह लोग अभी घर में बने हुए हैं। जो अंत तक इसमें बना रहेगा उसे ही बिग बॉस माना जाएगा। शो के शुरुआत में राहुल को ज्यादा पब्लिसिटी नहीं मिल रही थी, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने दर्शकों के बीच पैठ बना ली। सट्टेबाजों के अनुसार शो को राहुल ही जीतेंगे। इसी कारण उन पर सबसे अधिक दांव लगा हुआ है। राहुल के बाद सट्टा बाजार में दूसरे नंबर पर मॉडल से ऐक्टर बने जुल्फी सईद हैं। उन पर लगभग 60 करोड़ दांव पर लगे हैं। दिल्ली में इन दिनों बिग बॉस के कंटेस्टंट्स को लेकर सट्टा बाजार गुलजार बना हुआ है। दिल्ली पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि पुलिस सट्टेबाजों को लेकर सतर्क है।
Tuesday, November 4, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।