भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन निखर रहा है लेकिन उन्हें अभी बहुत अधिक साबित करना है। उन्होंने कहा कि बतौर कप्तान धोनी की असली परीक्षा विदेशी धरती पर होगी। गांगुली ने एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ' धोनी एक साल से भारतीय टीम के कप्तान हैं, लेकिन बतौर कप्तान उनकी असल परीक्षा विदेशी धरती पर होगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में खत्म हुई बॉर्डर-गावसकर सीरीज़ के बाद संन्यास लेने वाले सौरभ ने माना कि भारत को उसी की धरती पर मात देना हमेशा से कठिन रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी जीत के रेकॉर्ड को विदेशी धरती पर बरकरार रखना धोनी के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी। भारत ने माही की कप्तानी में अब तक खेले गए सभी तीन टेस्ट जीते हैं और जबकि गांगुली ने 49 टेस्ट मैचों में देश का नेतृत्व किया है जिनमें से 21 में उन्होंने जीत दिलाई है। गांगुली ने चैपल विवाद के बारे में कहा कि किसी भी टीम की सफलता में उसके कोच की भूमिका महज 25 प्रतिशत होती है और बाकी कप्तान व टीम पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, ' जिस तरह से भारतीय क्रिकेट के मामले में ग्रेग चैपल ने दखलंदाजी की वह उचित नहीं
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।