Monday, November 10, 2008

आओ, गिरफ्तार कर लो मुझे


मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का पक्ष लेने पर कांग्रेस सांसद गुरुदास कामत की उन्हें गिरफ्तार करने की मांग पर ठाकरे ने कहा है कि वह गिरफ्तार होने को तैयार हैं। ठाकरे ने शिवसेना मुखपत्र में अपने संपादकीय में कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा, ' कांग्रेसियों पर मुस्लिम तुष्टिकरण का दौरा पड़ता है वे मेरी गिरफ्तारी के सपने देखते हैं। ' गौरतलब है कि एक समारोह में कामत ने मांग की थी कि आतंकवाद के सिलसिले में गिरफ्तार प्रज्ञा का समर्थन करने पर ठाकरे को जेल में डाल देना चाहिए। ठाकरे ने दावा किया कि कामत ने यह मांग की तो उस वक्त देशमुख भी जरूर गए होंगे। ठाकरे ने कहा कि उन्हें गिरफ्तारी का डर नहीं है। सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन्हें हिंदुस्तान में हिंदुओं की हिमायत करने के लिए गिरफ्तार किया जाएगा या महाराष्ट्र में मराठी गौरव के खतरे को खत्म करने के लिए गिरफ्तार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।