मालेगांव ब्लास्ट के मुख्य आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित के बारे में एटीए
स रोज़ नए-नए सनसनीखेज दावे कर रही है। एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित का आतंकी नेटवर्क जांच एजेंसियों की सोच से कहीं ज्यादा बड़ा है।
एटीएस के सूत्रों ने कहा है कि लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित के तार हैदराबाद की मक्का मस्जिद और अजमेर शरीफ में हुए ब्लास्ट से भी जुड़े हो सकते हैं। इससे पहले एटीएस ने नासिक कोर्ट में शनिवार को कहा था कि पुरोहित ने ही समझौता एक्सप्रेस में ब्लास्ट के लिए भगवान नाम के एक व्यक्ति को 60 किलोग्राम आरडीएक्स दिया था। इसमें से कुछ समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट में और कुछ मालेगांव में इस्तेमाल हुआ। एटीएस के सूत्रों ने बताया, लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित ने नार्को टेस्ट में कहा कि अजमेर शरीफ ब्लास्ट का मास्टरमाइंड स्वामी अमृतानंद थे और उन्हें इसकी जानकारी थी। यह भी माना जा रहा है कि इस ब्लास्ट को अंजाम देने में लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित ने अहम भूमिका निभाई थी।
Sunday, November 16, 2008
अजमेर शरीफ ब्लास्ट के पीछे भी पुरोहित?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।