पहाड़ों पर ज़मीन की अपेक्षा ठंड इसलिए रहती है क्योंकि पहाड़ों पर हवा का दबाव कम होता है. जब सूर्य की किरणें वायुमंडल से होती हुई धरती पर पड़ती हैं तो वहाँ मौजूद हवा उनकी गर्माहट को जज़्ब कर लेती है. लेकिन जैसे-जैसे हवा ऊपर की ओर उठती है तो फैलती जाती है और हल्की हो जाती है इसलिए उसकी गर्माहट भी कम होती जाती है. धरती की सतह के पास की हवा सबसे गर्म होती है. हर 1000 फ़िट की ऊँचाई पर तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस गिर जाता है. पहाड़ जितना ऊँचा होगा तापमान उतना ही कम होता जाएगा. इसीलिए पर्वत शिखरों पर प्राय बर्फ़ जमी रहती है. वहाँ बर्फ़ जमे रहने का एक कारण ये भी है कि बर्फ़ आइने की तरह काम करती है और सूर्य की रौशनी को परावर्तित कर देती है.
Thursday, November 13, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।