आमिर खान पर ' तारे ज़मीं पर ' की स्टोरी चुराने का आरोप लगा है। मैथमैटिक्स एक्सपर्ट शकुंतला देवी ने कहा है कि उनकी किताब ' द वन्डर लैंड ' से आइडिया चुराकर आमिर खान प्रोडक्शन ने फिल्म ' तारे ज़मीं पर ' बनाई है और इसके लिए उन्हें क्रेडिट भी नहीं दिया गया। उन्होंने बताया , ' मेरी किताब की कुछ लाइन हू-ब-हू उठा ली गई हैं। मेरे कुछ दोस्त प्रड्यूसर के खिलाफ कारर्वाई करने को भी कहते हैं और मैं भी फिल्म के प्रड्यूसर्स को जल्द ही एक लेटर लिखकर यह पूछने वाली हूं कि बिना बताए उन्होंने ऐसा क्यों किया। '
उन्होंने ने कहा कि ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी प्रड्यूसर ने उनकी किताब से स्टोरी चुराई है। इससे पहले राजेश खन्ना की फिल्म ' रेड रोज ' की कहानी भी उन्हीं की किताब से ली गई थी। अब तक 22 किताबें लिख चुकीं 69 वर्षीय शकुंतला देवी ने कहा कि वह दुनिया भर में मैथमैटिक्स की संस्थाएं खोलना चाहती हैं ताकि युवाओं को वैदिक मैथमैटिक्स में ट्रेंड किया जा सके।
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।