ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने प्रतिबंधित गौतम गंभीर को नागपुर में अंतिम टेस्ट मैच में उतारने की 'बचक
ानी' धमकी के लिए शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कड़ी आलोचना की। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लिखा, 'बीसीसीआई ने गंभीर को टीम से बाहर रखकर संभावित अंतरराष्ट्रीय विवाद टाल दिया।' ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कहा, 'गंभीर की एक टेस्ट के प्रतिबंध की अपील ठुकराए जाने के बाद बीसीसीआई के कुछ अधिकारी इसके खिलाफ विरोध के स्वर तेज कर रहे थे, लेकिन बोर्ड ने बाद में इस पर अधिक जोर नहीं दिया और यह संतोषजनक रहा।
' डेली टेलीग्राफ' ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, 'गंभीर पर प्रतिबंध लगा तो क्रिकेटरों की सबसे ताकतवर संस्था बीसीसीआई ने इस पर काफी हल्ला मचाया। बीसीसीआई की यह हरकत हैरान करने वाली नहीं थी। बीसीसीआई को यथार्थवादी नहीं माना जाता है उसने गंभीर को मैच में उतारने की अपनी धमकी के उलट काम करके सही फैसला किया। ' सिडनी मॉर्निन्ग हेरल्ड' ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि गंभीर को अंतिम एकादश से बाहर करके बीसीसीआई ने एक अंतरराष्ट्रीय घटना और टेस्ट मैच के रद्द होने की आशंका टाल दी। भारत ने गंभीर को ड्रेसिंग रूम में बिठाकर एक बड़ा विवाद टाल दिया।
Saturday, November 8, 2008
गंभीर के न खेलने से टला विवाद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।