Tuesday, November 18, 2008

नो दारू, नो अहमदाबाद

11 दिसंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। लेकिन अपनी इंग्लैंड टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए उनके फैन्स, जिन्हें बार्मी आर्मी भी कहा जाता है, वहां नहीं जाना चाहते। इसके पीछे शराबबंदी को मुख्य कारण बताया जा रहा है।
बार्मी आर्मी की वेबसाइट और मैगजीन के एडिटर पॉल विंस्लो का कहना है कि अहमदाबाद में टूरिस्टों के लिए कोई खास आकर्षण नहीं हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ' जाड़े के मौसम में इंग्लिश टीम के फैन्स कैरिबियन जाना ज्यादा पसंद करेंगे। अगर भारत में वे कहीं जाएंगे तो वह जगह मुंबई होगी न कि अहमदाबाद। गुजरात में शराबबंदी भी इसके पीछे एक वजह है। '
अपने ब्लॉग में विस्लो ने लिखा है, ' अहमादाबाद के बारे में उत्साहित होने वाली कोई बात नहीं है। चूंकि गुजरात ड्राई स्टेट है इसलिए अहमदाबाद में बार्मी आर्मी के ज्यादा लोग नहीं होंगे, साथ ही यहां टूरिस्टों के लिए कोई खास आकर्षण नहीं हैं। ' रिटायर्ड ब्रिटिश क्रिकेटर शाइल्ड बेरी ने अहमदाबाद को इंटरनैशनल क्रिकेट सर्किट में सबसे अलोकप्रिय जगह बताया है।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।