चुनावी मौसम में बीजेपी ने अपनी पहुंच बढ़ाने की लिए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा का रास्ता चुना है। पार्टी अपने पीएम कैंडिडेट लालकृष्ण आडवाणी के नाम पर ' आडवाणी टीवी ' के नाम से आईपीटीवी लॉन्च करने जा रही है। आडवाणी के हर कार्यक्रम को उनकी वेबसाइट www . lkadvani . in पर लाइव देखा जा सकेगा। भारतीय राजनीति में प्रचार के इस तरीके को पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है।
बीजेपी की आईटी सेल के चीफ प्रद्युत बोरा ने बताया कि यह आईपीटीवी का जमाना है। पार्टी आडवाणी के हर कैंपेन के कवरेज के लिए इस लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल करेगी। इस तरह जो लोग आडवाणी के कार्यक्रम को लाइव देखना चाहते हैं, वे घर बैठे आराम से इसे देख सकते हैं। पार्टी ने पिछले बुधवार को सबसे पहले आडवाणी टीवी को टेस्ट किया। आडवाणी की आत्मकथा 'माई कंट्री, माई लाइफ' के तमिल वर्जन के रिलीज के प्रोग्राम का लाइव टेलिकास्ट किया गया। आईपीटीवी का इस्तेमाल अमेरिका में नया नहीं है। डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी जीतने के बाद से ओबामा के हर स्पीच को टेलिकास्ट किया गया। बोरा ने बताया कि आडवाणी की आत्मकथा की वेबसाइट www . mycountrymylife . com में हर महीने एक लाख से भी अधिक हिट हो रहे हैं। इतनी जबर्दस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए आडवाणी पर आईपीटीवी को लॉन्च करने का फैसला किया गया। आडवाणी भी इंटरनेट पर इस तरह के प्रचार से काफी उत्साहित हैं।
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।