इंदौरः भारत और इंग्लैंड के बीच अगले सोमवार को खेले जाने वाले वन-डे मुकाबले के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। खास इसलिए क्योंकि दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी लंबाई औसत से अधिक है। यही कारण है कि उनके लिए खास पलंग तैयार कराए जा रहे हैं। उषा राजे क्रिकेट स्टेडियम में 17 नवंबर को होने वाले इस मुकाबले के लिए टीमों को फाइव स्टार होटल फॉर्च्यून लैंडमार्क में ठहराया जाएगा। होटल में टीमों के स्वागत के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। होटल के स्थानीय डाइरेक्टर आर.के. गुप्ता ने बताया कि दोनों टीमों में भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, इंग्लैंड के कैप्टन केविन पीटरसन, ऑलराउंडर खिलाड़ी एंड्रू फ्लिंटॉफ, तेज गेंदबाज स्टीव हर्मिसन, रेयान साइडबॉटम, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और ल्यूक राइट की लंबाई औसत से कहीं ज्यादा है। गुप्ता के मुताबिक उनके होटल में उपलब्ध पलंग की लंबाई छह फीट है। लिहाजा ये पलंग इन खिलाड़ियों के लिए सुविधाजनक नहीं रहेंगे। इसलिए इनके लिए होटल मैनिजमंट खास पलंग बनवा रहा है। इन खिलाड़ियों की लंबाई छह से छह फीट चार इंच तक है। लिहाजा इसी लंबाई के पलंग बनाए जा रहे हैं।
Friday, November 14, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।