न्यू-यॉर्क : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमालिया में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने को विश्व की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा करार देते हुए गुरुवार को उसके खिलाफ यात्रा संबंधी प्रतिबंध लगा दिया और शांति प्रक्रिया में बाधक माने जा रहे कुछ लोगों के वित्तीय लेन-देन पर रोक लगा दी। सुरक्षा परिषद ने उन व्यक्तियों और संगठनों पर भी हथियारों का प्रतिबंध लगा दिया जो संयुक्त राष्ट्र समिति द्वारा नामजद नहीं हैं। इन उपायों का उद्देश्य अराजकता और हिंसा को समाप्त करने और सरकार के हाथ मजबूत करना है। संयुक्त राष्ट्र में दक्षिण अफ्रीका के राजदूत डी. कुमालो ने कहा कि सोमालिया के हालात दिनोंदिन बेकाबू होते जा रहे हैं जबकि वहां जारी संघर्ष की वजह से बड़ी संख्या में लोग बेघर हो रहे हैं। कुमालो ने कहा कि जब तक कुछ विशिष्ट संगठन शांति प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे तब तक स्थायी शांति संभव नहीं होगी। सुरक्षा परिषद सोमालिया सरकार की मदद के लिए शांति सेना की तैनाती पर भी विचार कर रही है।
Friday, November 21, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।