Tuesday, December 9, 2008

मडॉना ने ठोंका 50 लाख पाउंड का दावा

लंदनः पॉप सिंगर मडॉना ने एक ब्रिटिश अखबार पर आठ साल पहले उनकी शादी की कुछ तस्वीरें छापने के लिए 50 लाख पाउंड का दावा ठोंका है। हाल ही में मडॉना और उनके पति गाई रिची का तलाक हुआ है। मडॉना के प्रवक्ता ने न्यू यॉर्क में बताया कि यदि अखबार की ओर से मानहानि के मुकदमे में कोई राशि मिलती है तो उसे मडॉना की धर्मार्थ संस्था को दिया जाएगा। मडॉना ने अखबार 'मेल' के खिलाफ मानहानि का दावा ठोंका है। हालांकि अखबार के वकील ने कहा है कि मडॉना की शादी की कोई भी तस्वीर नहीं छापी गई है।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।